script

इस किसान के खाते में हुआ 76 लाख का लेनदेन, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

locationग्वालियरPublished: Nov 29, 2019 04:36:51 pm

बैंक प्रबंधन इस मामले में किसान की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है

बैंक एकाउंट से फ्रॉड

नोटबंदी के दौरान एक किसान के चालू बैंक खाते से चार माह में 76.20 लाख रुपए का लेनदेन

ग्वालियर/मुरैना. नोटबंदी के दौरान एक किसान के चालू बैंक खाते से चार माह में 76.20 लाख रुपए के लेनदेन पर आयकर विभाग ने ब्यौरा प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दिया है। किसान ने 26 नवंबर को ही बैंक लेनदेन को धोखाधड़ी बताकर एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। वहीं बैंक प्रबंधन इस मामले में किसान की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है।
ग्वालियर चंबल में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले


देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा-चंबल के प्रताप सिंह का पुरा निवासी किसान निरंजन पुत्र बलधारी सिंह सिकरवार के नाम से एक्सिस बैंक की एमएस रोड शाखा में एक चालू खाता संचालित है। इस खाते से वित्तीय वर्ष 2017-18 में हुए 76.20 लाख के लेनदेन पर 7 अक्टूबर 2019 को आयकर विभाग ने 1 नवंबर 2019 तक जवाब मांगा था। प्राप्त नोटिस का जवाब किसान ने यह कहकर दिया कि खाता खोलने के लिए आवेदन दिया था और दस्तावेज भी संलग्न किए थे। कई बार चक्कर लगाने के बाद बैंक ने बताया कि अभी जीरो बेलेंस के खाते नहीं खुल रहे हैं। जब खाते खुलेंगे तो सूचित कर दिया जाएगा। इसके बाद किसान अपने कृषि कार्य में व्यस्त हो गया। लेकिन खाता खोलने की कोई सूचना नहीं मिली। जब आयकर विभाग का नोटिस मिला तब इसकी पोल खुली।
पति और प्रेमी के साथ रह रही थी यह महिला, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

किसान के नाम खाते में 4 माह में हो गया लेनदेन
किसान निरंजन सिंह के नाम से एक्सिस बैंक में चालू खाता संचालित है। खाते में 31 अगस्त से 24 दिसंबर 2016 के बीच 76.20 लाख रुपए का लेनदेन किया है। आयकर विभाग के नोटिस के बाद बैंक ने कई चक्कर लगाने पर 18 जुलाई 2016 से 5 अक्टूबर 2017 तक का ही स्टेटमेंट दिया है। इसमें 31 अगस्त को पहली बार 10 हजार रुपए जमा करवाए।
महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की पूजा करने वाले हिन्दू महासभा के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, सीएम ने जताई थी नाराजगी

इस राशि में से 10 सितंबर 2016 को एटीएम के माध्यम से धौलपुर में दो बार में पूरा रुपया निकाला। नोटबंदी के बाद 19 नवंबर 2016 को इस खाते में 8.20 लाख रुपए जमा हुए और इसी दिन अलग-अलग बार में निकाले गए। 28 नवंबर 2016 तक 76.20 लाख रुपए जमा हुआ और निकाल लिया।

ट्रेंडिंग वीडियो