10 लाख की रेत लाए 4 आरोपी पकडे
पुलिस ने गाडियों सहित पकडे अवैध रेत के कारोबारी
घेराबंदी चार आरोपी मिले बाकी भाग गए

ग्वालियर। अवैध रेत का कारोबार करने वाले सोमवार को सिरोल पुलिस के शिकंजे में आ गए। चार ट््रैक्टर ट््रॉलियों को पुलिस ने चालकों सहित पकड लिया।
सिरोल टीआई प्रीति भार्गव ने बताया कि जारगा रोड के पास रोज अवैध रेत लेकर आने वाले जमा होते हैं। यहां से चोरी की रेत की खरीद फरोख्त होती है।
लेकिन दिक्कत थी कि पुलिस को आता देखकर अवैध रेत का कारोबार करने वाले टै््रक्टर ट््रॉली लेकर भाग जाते हैं। इसलिए सोमवार को इन लोगों को झांसा देकर पकडा गया।
जहां अवैध रेत से भरे ट््रैक्टर ट््रॉली खडे हो रहे थे वहां पुलिस पहुंची रेत कारोबारियों को चकमा देने के लिए उनसे पूछा कि यहां झगडा कौन कर रहा था।
इस सवाल पर रेत कारोबारी झांसे में आ गए। भागने की बजाए गाडियां छोडकर पुलिस के आसपास आकर सफाई देने लगे कि यहां तो कोई झगडा नहीं हुआ।
मौके पर चार ट््रैक्टर ट््रॉली रेत से लदी मिलीं। उन्हें भी जप्त किया। इन वाहनों के साथ मिले लोगों ने अपने नाम मनोज, दयाराम, रामसेवक बताए जबकि चौथा वाहन चालक नाबालिग था।
चोरों को वाहनों और रेत सहित थाने लाया गया। इन लोगों पर खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज