ग्वालियरPublished: Oct 26, 2021 05:14:46 pm
Ashtha Awasthi
डेढ़ महीने से इंतजार कर रहे थे श्रमिक.....
ग्वालियर। जिले की ग्राम पंचायतों में मनरेगा के अंतर्गत काम कर रहे 7425 जॉबकार्ड धारक श्रमिकों का मजदूरी भुगतान के लिए जारी इंतजार दिवाली से ठीक पहले पूरा हुआ है। बजट न आने से मजदूरों को डेढ़ महीने से पारिश्रमिक नहीं मिला था। इसको लेकर कुछ समय पहले मजदूरों ने पंचायतों में काम के दौरान ग्राम रोजगार सहायक, सचिव सहित अन्य अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज कराई थी।