script80 murderers, 47 rapists and 810 prize-winners out of police custody | पुलिस की पकड़ से बाहर 80 कातिल, 47 बलात्कारी सहित 810 इनामी | Patrika News

पुलिस की पकड़ से बाहर 80 कातिल, 47 बलात्कारी सहित 810 इनामी

locationग्वालियरPublished: Dec 25, 2022 01:42:10 am

Submitted by:

Puneet Shriwastav

फरार अपराधियों में 32 साल पुराने डाके और 17 बरस पहले स्कूल संचालक की हत्या का आरोपी

list of goons and miscreants is getting longer
पुलिस की पकड़ से बाहर 80 कातिल, 47 बलात्कारी सहित 810 इनामी
ग्वालियर. गुंडे, बदमाशों की फेरहिस्त साल दर साल लंबी हो रही है। पुलिस के खाते में 810 इनामी फरार हैं। इनकी हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार समेत संगीन वारदातों में तलाश है। लेकिन तमाम जतन के बाद अपराधी पकड़ से बाहर हैं। इसलिए इनके सिर पर एक से 30 हजार तक का इनाम भी ठोका गया है। फिर भी नतीजे कमजोर हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कई अपराधियों की गर्दन नापी है। फिर भी 700 इनामियों की तलाश है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.