पुलिस की पकड़ से बाहर 80 कातिल, 47 बलात्कारी सहित 810 इनामी
ग्वालियरPublished: Dec 25, 2022 01:42:10 am
फरार अपराधियों में 32 साल पुराने डाके और 17 बरस पहले स्कूल संचालक की हत्या का आरोपी


पुलिस की पकड़ से बाहर 80 कातिल, 47 बलात्कारी सहित 810 इनामी
ग्वालियर. गुंडे, बदमाशों की फेरहिस्त साल दर साल लंबी हो रही है। पुलिस के खाते में 810 इनामी फरार हैं। इनकी हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार समेत संगीन वारदातों में तलाश है। लेकिन तमाम जतन के बाद अपराधी पकड़ से बाहर हैं। इसलिए इनके सिर पर एक से 30 हजार तक का इनाम भी ठोका गया है। फिर भी नतीजे कमजोर हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कई अपराधियों की गर्दन नापी है। फिर भी 700 इनामियों की तलाश है।