सडकों पर बिछा बेरीकेडस का जाल , बिना वजह जाम से पब्लिक परेशान
लोगों का समय जाम से निपटने में खराब हो रहा
पुलिस की गलती परेशान आम जनता
ग्वालियर
Published: April 14, 2022 02:09:29 am
ग्वालियर। ट्रैफिक पुलिस का सडक़ों पर बेरीकेडिंग का प्रयोग पब्लिक के लिए कई जगहों पर बिना वजह की परेशानी का कारण बन गया है। क्योंकि पुलिस ने जाम को रोकने के लिए कई रास्तों पर लोहे के बेरीकेडस अडाए हैं। इस प्रयोग के पीछे रॉंग साइड वाहनों की आवाजाही रोकने का हवाला दिया है। लेकिन यह एक्सपेरीमेंटस बिना वजह का जाम लगवा रहे हैं। जहां जाम नहीं लगता वहां अब गाडियां रेंगकर चल रही है। क्योंकि बेरीकेडिंग से रास्ते सकरे हो गए हैं। वहां से अब मुश्किल से एक चार पहिया गाडी निकल पा रही है। इसलिए पीछे वाहनों की लंबी कतार लगती है। लोगों की परेशानी है बेरीकेडस पुलिस ने रखे हैं इसलिए उन्हें सरका नहीं सकते। इसलिए बिना वजह की मुसीबत झेलना मजबूरी है।
प्रयोग पुलिस का परेशान हो रहे लोग
पाटनकर बाजार चौराहे पर अब बिना वजह का जाम लग रहा है। क्योंकि राममंदिर से आना ट्रैफिक चौराहे पर आकर अटक रहा है। उसकी वजह यहां अडाए गए लोहे के बेरीकेड हैं। इन्हें यातायात पुलिस के अधिकारियों ने पाटनकर बाजार से आकर रॉंग साइड जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए रखा है। लेकिन प्रयोग पुलिस के लिए मुसीबत बन गया है। बेरीकेडस को रखते समय यह न देखा न समझा। इस बेतुके प्रयोग से चौराहे पर सुबह शाम जाम के हालात हैं। इसका असर राम मंदिर चौराहे तक ट्रैफिक पर पड़ रहा है। क्योंकि पाटनकर बाजार चौराहे पर गाडियां रूकती हैं तो पीछे रामंदिर के तक उनकी कतार लगती है।
बिना ट्रैफिक इंजीनियरिंग के प्रयोग
यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस का प्रयोग आफत बना हो, एलआईसी तिराहे पर भी जाम रोकने के लिए भी इसी तरह का प्रयोग किया गया था। ट्रैफिक इंजीनियरिंग के हिसाब से प्लानिंग किए बिना, पडाव के पुराने और नए आरओबी के बीच एक तरफ के रास्ते पर यातायात बंद किया गया। नए ओवरब्रिज से विक्टोरिया मार्केट तिराहे तक लोहे के बेरीकेड की कतारें लगाई थीं, जिससे जाम लगता था।
चाट खाने वालों की पार्किंग बनी बेरीकेड की आड
पाटनकर बाजार पर चार बेरीकेड चाट वाले की दुकान के पास रखे गए हैं, जिससे चाट खाने वालों को सडक़ पर गाडी टिका कर बेफ्रिक होकर चाट खाने का मौका मिल गया है। दरअसल चाट वाले की दुकान पर आने वाले इन बेरीकेड की आड़ में गाडिय़ां टिका रहे हैं।

सडकों पर बिछा बेरीकेडस का जाल , बिना वजह जाम से पब्लिक परेशान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
