scriptगेस्ट हाउस में बनेगा नया कंट्रोल रूम, गार्ड को मिलेंगे वॉकी-टॉकी | A new control room will be built in the guest house, the guards will m | Patrika News

गेस्ट हाउस में बनेगा नया कंट्रोल रूम, गार्ड को मिलेंगे वॉकी-टॉकी

locationग्वालियरPublished: Jan 02, 2019 08:20:30 pm

जीवाजी विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुरानी व्यवस्था को जारी रखने के साथ-साथ नए इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसमें सबसे पहली प्राथमिकता पर सीसीटीवी से निगरानी को रखा गया है

ju

jiwaji univercity

– यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने हो रहे इंतजाम
ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुरानी व्यवस्था को जारी रखने के साथ-साथ नए इंतजाम भी किए जा रहे हैं। इसमें सबसे पहली प्राथमिकता पर सीसीटीवी से निगरानी को रखा गया है। इसके लिए कुलपति निवास के बगल में बने ओल्ड गेस्ट हाउस में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कंट्रोल रूम के जरिए पूरे कैंपस पर गार्ड्स की निगाहें रहेंगी। कोई भी अप्रिय गतिविधि नजर आने पर यहां तैनात गार्ड वॉकी-टॉकी के जरिए पॉइंट के गार्ड को बताएंगे, इसके साथ ही विवि के वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी देंगे, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके।
अभी यह है व्यवस्था
कुलपति निवास की ओर मौजूद मेनगेट पर बैरियर है। इस बैरियर से आने-जाने वालों पर सोमवार को वाहन लेकर जाने वालों पर पाबंदी लगाने में आसानी रहती है जबकि राजमाता चौक की ओर से वर्तमान में गेट से सीधी एंट्री है। इस गेट से प्रवेश को लेकर लगभग हर सप्ताह गार्ड्स की लोगों से नोंक-झोंक होती है। कुछ लोग जबरन प्रवेश भी कर जाते हैं। इसके अलावा जीवाजी यूनिवर्सिटी के परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग को लेकर भी प्रशासनिक भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम में भी निगरानी करने में कभी-कभी उदासीनता बरती जाती है, इस पर लगाम लगाने के लिए अब दो जगह मॉनीटरिंग होगी।
इस तरह होंगीं व्यवस्थाएं
-राजमाता विजयाराजे चौक की ओर जेयू के मैन गेट के अंदर की तरफ बैरियर लगाया जाएगा।
-पांच गार्ड्स को वॉकी टॉकी देकर मैन पॉइंट्स पर तैनात किया जाएगा।
-आकस्मिक घटना, प्रदर्शन या अन्य कोई अनधिकृत गतिविधि नजर आने पर गार्ड एक दूसरे से संपर्क कर सकेंगे।
-प्रशासनिक भवन में मौजूद कंट्रोल रूम के साथ-साथ ओल्ड गेस्ट हाउस में भी अलग से कंट्रोल रूम बनेगा।
-सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग के लिए कंट्रोल रूम में सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड नियुक्त किए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो