बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो
डेमो के साथ हथियार सप्लाई करने आए दो गिफ्तार
ग्वालियर
Updated: April 23, 2022 10:11:10 pm
ग्वालियर। 4 तमंचे और पिस्टल की डिलेवरी देने आए दो तस्कर धर गए। हथियारों में कोई खामी नहीं है। खरीदार को भरोसा दिलाने के लिए दोनों तमंचों से फायरिंग करते हुए का वीडियो भी बना कर लाए थे। चेकिंग में उनका मोबाइल पुलिस के हाथ में आ गया। उसमें फायरिंग का वीडियो देख लिया तो दोनोंं से उसके बारे में सवाल जवाब किए तो दोनों सच बोल दिया आर्डर पर तमंचे खपाने का धंधा करते हैं। पुलिस के आने से पहले हथियार की डिलेवरी लेने दो खरीदार आने वाले थे। हथियार तस्करी में डोंगरपुर निवासी विश्वजीत लोधी और बडागांव मुरेना का प्रदीप लोधी पकड़ा गया है। दोनों नारायण विहार कॉलोनी पर डिलेवरी देने आए थे।
गच्चा देने के लिए स्टूटेंड का गेटअप
पुलिस ने बताया दोनों लडक़ों ने छात्र जैसा गेटअप बना रखा था। उसी तर्ज पर कंधे पर बैग टांगा था। तमंचे और पिस्टल उसी बैग में थे। पढऩे वाले दिखें इसलिए चश्मा लगाया था। लेकिन दोनों की हरकतों पर शक हुआ इसलिए उन्हें टोक दिया। हालांकि उस वक्त यह आभास नहीं था उनके बैग में हथियार हैं। पूछताछ में दोनों का मोबाइल ले लिया। उसकी फोटो गैलरी सर्च करने पर तमंचे से फायरिंग के वीडियो दिखे।
व्हाटसएप पर आने की कहानी सुनाई
विश्वजीत और प्रदीप लोधी ने चकमा देने के लिए दलील दी फायरिंग के वीडियो उन्हें किसी ने व्हाटसएप पर भेजे हैं। लेकिन वीडियो में वही गोली चलाते दिख रहे थे तो दोनों को धर लिया।
खरीदारों की तलाश
हथियार की तस्करी करने दबोचे है, उनसे तमंचे पिस्टल खरीदने वालों की तलाश है। दोनों ने खुलासा किया हथियार उन्हें दो लोगों ने थमाए थे। डिलेवरी देने के बाद इस काम के बदले पैसा मिलना था। हथियार देने वाले ही बता सकते हैं। इनकी खेप कहां से लाई गई है। इसलिए सप्लायर की तलाश है।
विनय शर्मा गोला का मंदिर टीआई

बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो,बैग में तंमचे पिस्टल, मोबाइल में टेस्टिंग फायर का वीडियो
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
