ग्वालियर

BHARAT BAND: ड्रोन के रडार में ग्वालियर शहर, चप्पे-चप्पे पर नजर हर जगह पुलिस का कड़ा पहरा

भावित बंद पर शहर के तीन थाना क्षेत्रों से लेकर डबरा तक भय है। आम जन को भय से उबारने संवेदनशील क्षेत्रों में 625 कैमरे और 4 ड्रोन के से हर हरकत पर नजर

ग्वालियरApr 10, 2018 / 11:00 am

Gaurav Sen

ग्वालियर। संभावित बंद पर शहर के तीन थाना क्षेत्रों से लेकर डबरा तक भय है। आम जन को भय से उबारने संवेदनशील क्षेत्रों में 625 कैमरे और 4 ड्रोन के से हर हरकत पर नजर रखी जा रही है । वहीं 250 फिक्स पिकेट, 12 पॉइंट, 80 मोबाइल पाॢटयां अप्रिय स्थिति से निपटने को तैयार हैं। भयमुक्त वातावरण बनाए रखने 4 एडीएम, 11 एसडीएम और 78 अधिकारी सभी क्षेत्रों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बड़ी खबर : ग्वालियर,भिण्ड-मुरैना बना पुलिस की छावनी,चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी

 

कलेक्टर और एसपी ने कहा है कि किसी भी जगह प्रदर्शन, बलवा या जबरन बंद कराने के प्रयास किए गए तो जेल भेजा जाएगा। शांति समिति की बैठक में समाज के प्रतिनिधियों से यह भी कहा गया कि वे चाहें तो किसी भी क्षेत्र में शांति भंग नहीं होगी। पांच दिन शांति के बाद कलेक्टर ने मंगलवार को भी सुबह 6 से रात 10 बजे तक कफ्र्यू में ढील जारी रखी है। दिन में धारा-१४४ लागू रहेगी। दिन में और रात में फ्लैग मार्च भी निकाला जाएगा।

बड़ी खबर : भाजपा सांसद ने दिया ऐसा बयान,पार्टी में मची खलबली

 

“बंद के दौरान सभी बैंक और डाकघर खुले रहेंगे, बस सेवा भी रहेगी चालू”


पुख्ता सुरक्षा:

यह पुलिस का इंतजाम
स्कूल बंद, स्टाफ रहेगा उपस्थित

कलेक्टर ने 10 अप्रैल को स्कूल, कॉलेज और कोचिंग आदि के बच्चों की छुट्टी घोषित की है। संस्थानों में कार्यरत स्टाफ उपस्थित रहेगा। विशेष परिस्थितियों में अवकाश मिल सकेगा।
रखवाए हथियार

 

अब तक हथियारजमा थाना लाइसेंस हथियार जमा
1507मुरार 1178
1309गोला का मंदिर 1150
1500थाटीपुर 1100

पुलिस मुताबिक कई शस्त्रधारक शहर के बाहर हैं, उन्होंने संबंधित थानों में शस्त्र जमा कराए हैं।


जेएएच, जिला अस्पताल अलर्ट
समझाइश :

परिचय पत्र भी मान्य नहीं होगा


जीआरएमसी में भी छात्रों की निगरानी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.