यह हो रही है दिक्कत
-नाली में कालीन का मलबा भरा रहता है इससे नाली जाम हो जाती है।
-कालीन पर लगे तेजाब व केमीकल को धोने को काफी मात्रा में पानी बर्बाद होता है।
-मशीन चलने से दिनभर गली में शोरगुल होता है।
-कालीन कारखाना से गली में हर दिन वाहनों का आना जाना लगा रहता है।
कार्रवाई से बच रहे हैं क्षेत्रीय अधिकारी
स्थानीय अनिल तिवारी व रवि भार्गव का कहना है कि निगम के क्षेत्रीय अधिकारी राकेश कुशवाह को कई बार शिकायत की जा चुकी है उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। बल्कि राकेश कुशवाह समाज का व्यक्ति होने के चलते कार्रवाई करने से बच रहे हैं।
सांस लेने में हो रही तकलीफ
कालीन को तेजाब व केमिकल से धोया जाता है इससे सांस लेने में तकलीफ होती है व फेफड़ों में इंफेक्शन भी होता है। उन्होंने बताया कि इसको लेकर वह सीएम हेल्पलाइन, निगम व प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं उसके बाद भी समाधान नहीं किया जा रहा है।
प्रदूषण विभाग का मामला है
यह मामला मेरी जानकारी में है लेकिन, मैं इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकता हूं। यह प्रदूषण विभाग का मामला है। शिकायत पर मैं, मौके पर निरीक्षण के लिए गया था लेकिन कोई नहीं मिला।
राकेश कुशवाह, क्षेत्रीय अधिकारी नगर निगम
यह मामला मेरी जानकारी में है लेकिन, मैं इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकता हूं। यह प्रदूषण विभाग का मामला है। शिकायत पर मैं, मौके पर निरीक्षण के लिए गया था लेकिन कोई नहीं मिला।
राकेश कुशवाह, क्षेत्रीय अधिकारी नगर निगम
निगम को पत्र लिखा है
मेरे पर शिकाय आई थी मैंने कार्रवाई के लिए निगम को पत्र लिखा है। चूंकि निगम द्वारा परमिशन दी गई इसलिए निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
एचएस मालवीय, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड
सख्त कार्रवाई की जाएगी
मैं इस संबंध में जानकारी लेकर अवैध रूप से संचालित हो रहे कालीन फैक्ट्री पर सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी।
किशोर कान्याल आयुक्त नगर निगम