scriptप्री एडमिशन पर मिलेगी एडिशनल स्कॉलरशिप | Additional scholarship will be given on pre-admission | Patrika News

प्री एडमिशन पर मिलेगी एडिशनल स्कॉलरशिप

locationग्वालियरPublished: Feb 26, 2020 12:33:00 pm

Submitted by:

Mahesh Gupta

सिटी सेंटर में वायब्रेंट एकेडमी का इनॉग्रेशन

प्री एडमिशन पर मिलेगी एडिशनल स्कॉलरशिप

प्री एडमिशन पर मिलेगी एडिशनल स्कॉलरशिप


ग्वालियर.

वायब्रेंट एकेडमी ग्वालियर सेंटर का उद्घाटन मंगलवार को कैबिनेट मिनिस्टर प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं एकेडमी कोटा के डायरेक्टर वीके जायसवाल ने रिबन काटकर किया। इस दौरान वीके जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को आइआइटी एडवांस, नीट आदि एग्जाम से रिलेटेड जानकारी दी। सिटी सेंटर कैलाश विहार स्थित सेंटर में जेईई मेंस, जेईई एडवांस, नीट तथा प्री फाउंडेशन की तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट़स को वी सेट एडमिशन कम स्कॉलरशिप टेस्ट देना होगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों को फीस में 10 परसेंट की एडिशनल स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस अवसर पर सेंटर हेड धनंजय तिवारी सहित समस्त फैकल्टी उपस्थित रही।

मेधावी छात्रों के लिए शुरू करेंगे सुपर-30 क्लास
वीके जायसवाल ने बताया कि वाइब्रेट एकेडमी की शुरुआत 2009 में कोटा से हुई थी। अब इसकी ब्रांच देहरादून, उदयपुर, जयपुर, आगरा, ग्वालियर में खुल चुकी हैं। लास्ट ईयर आइआइटी एडवांस का रिजल्ट हमारे यहां से 46.06 परसेंट रहा। हमारा कॉन्सेप्ट सभी से अलग है। हम बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए समय-समय पर फैकल्टी को भी ग्रूमिंग क्लासेस दिलवाते हैं। उन्होंने बताया कि हम मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए कोटा सुपर-30 क्लासेस की शुरुआत अप्रैल में करेंगे। इसमें चुने गए बच्चे फ्री एजुकेशन के साथ ही रहने की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम 29 मार्च को होगा। इसके लिए स्टूडेंट्स कोटा.सुपर30.कॉम पर विजिट कर सकते हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो