scriptप्रशासन ने सख्ती बढ़ाई, अब शादी-समारोहों में 100 नहीं 50 ही लोग हो सकेंगे शामिल | Administration increased strictness, now only 100 but not 50 people wi | Patrika News

प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई, अब शादी-समारोहों में 100 नहीं 50 ही लोग हो सकेंगे शामिल

locationग्वालियरPublished: Apr 21, 2021 12:07:03 am

Submitted by:

Vikash Tripathi

मुरैना. शादी समारोहों में दोनों पक्षों के १०० लोगों को शामिल होने की अनुमति में संशोधन कर यह संख्या अब महज ५० कर दी गई है। लेकिन कोई भी आयोजन बिना अनुमति के नहीं होगा। अनुमति के लिए कोरोना गाइडलाइन पालन करने का शपथ पत्र मैरिज गार्डन या होटल संचालक को देना होगा। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था करनी होगी।

प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई, अब शादी-समारोहों में 100 नहीं 50 ही लोग हो सकेंगे शामिल

प्रशासन ने सख्ती बढ़ाई, अब शादी-समारोहों में 100 नहीं 50 ही लोग हो सकेंगे शामिल


जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने मंगलवार को आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय में मैरिज गार्डन/होटल या अन्य संस्थानों से विवाह समारोह आयोजित करने पर वर एवं वधु पक्ष को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी से अनुमति लेनी अनिवार्य रहेगी। विवाह समारोह में दोनों पक्षों के मिलाकर ५० से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इनमें रिश्तेदार, बैंड/घोड़ी वाले भी शामिल रहेंगे। लेकिन बिना पूर्व अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं हो सकेगा। कोरोना गाइडलाइन के पालन का शपथ पत्र देने के साथ ही गार्डन संचालक को सीसीटीवी कैमरे का भी इंतजाम करना होगा और उसके फुटेज प्रशासन को उपलब्ध कराने होंगे। निर्देशों का पूरी तरह पालन न करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
मंदिरों में आना-जाना और आयोजन भी प्रतिबंधित
कोरोना संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा एवं गिरिजाघरों में आना जाना प्रतिबंधित किया गया है। शनि मंदिर में भी लोग अब पूजा एवं दर्शन के लिए नहीं जा सकेंगे। हालांकि पुजारी द्वारा नियमित सेवा-पूजा यथावत जारी रहेगी। मंगलवार को जारी आदेश में कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने घिरौना हनुमान मंदिर, करहधाम आश्रम, निरार माता मंदिर, पहाडग़ढ़, कटवरी हनुमान मंदिर, जौरा, सतीमाता मंदिर, मानपुर जौरा, हीराभूमियां मेला कन्हाररेतकी, पहाडग़ढ़, मुटमुटो माता मंदिर, जौरा, हीरो माता मंदिर अंबाह, धीरबलकापुरा (कुकथरी), अंबाह, श्यामपुरवाली माता मंदिर, अंबाह, धर्मगढ़ माता मंदिर पोरसा, राधाकृष्ण मंदिर, शहरी क्षेत्र पोरसा, नागाजी मंदिर, शहरी क्षेत्र, पोरसा, आसमानी माता मंदिर औरेठी, पूठा वाली माता मंदिर कौंथरकलां, बहरारा माता मंदिर, कैलारस, अलोपीशंकर मंदिर, कैलारस, राममंदिर सबलगढ़, दाऊजी मंदिर सबलगढ़ एवं कलंगी मंदिर, सबलगढ़ में लोगों का दर्शन एवं पूजा अर्चना को प्रतिबंधित किया है।
जरूरतवालों को भी नहीं निकलने दिया शाम को
लोगों को शहर में अनावश्यक आने से रोकने के लिए की गई बेरीकेडिंग को लेकर लोग असहज महसूस करते रहे। पुराने बस स्टैंड पर ही शाम को करीब छह बजे से दोनों ओर से रास्ता बंद कर देने के बाद लोगों को ग्वालियर की ओर गणेशपुरा, गांधी कॉलोनी होकर जाना पड़ा, जबकि धौलपुर रोड की ओर नाला नंबर एक, नैनागढ़ रोड और माधौपुरा होकर जाना पड़ा। वैसे फालतू पुलिस को फालतू घूमने वालों को रोकना था और लेकिन पुलिस ने शाम को सख्ती के नाम पर लोगों की परेशानी बढ़ा दी। शहर में कोतवाली मोड़, पुल चौराहा, महादेव नाका, बैरियर चौराहा, अंबाह रोड तिराहा और अंबाह पाइपास सहित प्रमुख स्थानों पर बेरीकेडिंग कर लोगों को रोका गया।
कोरोना कमांड सेंटर के दूरभाष नंबर जारी
कलेक्टर बी कार्तिकेयन के निर्देशन में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव ने कोरोना कमांड सेंटर स्थापित किए हैं। उनके मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। कोरोना कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एलके पाण्डे रहेंगे। पांडे का मोबाइल नंबर 9893381325 है। सहायक प्रभारी के रूप में नायब तहलीलदार शिरोमणि कुशवाह होंगे। इनका मोबाइल नंबर 9039074457 है। जबकि कोरोना कमांड सेंटर का दूरभाष नंबर 07532-222557 है। कोविड कमांड सेन्टर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। इन कमांड सेेंटर पर 8-8 घंटे के मान से कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। सुबह 6 से 2 बजे तक राजस्व निरीक्षक हेमंत सक्सेना, साहब सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, दोपहर 2 से रात 10 बजे तक राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार जैन, घनश्याम शिवहरे और दीपक राठौर को नियुक्त किया है। रात10 से सुबह 6 बजे तक राजस्व निरीक्षक श्रीलाल सिंह राजपूत, दयाल बाजपेयी और लक्ष्मीनारायण राजपूत रहेंगे। रिजर्व दल के प्रभारी राजस्व निरीक्षक राकेश शर्मा, वंदना डंडोतिया एवं मोहर सिंह तोमर को नियुक्त किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो