script35 रुपए का बाम खरीदकर 50 हजार की अंगूठी ले गए | After buying a balm of 35 rupees, took a ring of 50 thousand | Patrika News

35 रुपए का बाम खरीदकर 50 हजार की अंगूठी ले गए

locationग्वालियरPublished: Oct 11, 2019 12:57:21 am

मेडिकल स्टोर संचालक के साथ हुई ठगी, किला गेट रोड पर गल्ला मंडी में हुई घटना, दो ठगों ने दिया अंजाम

35 रुपए का बाम खरीदकर 50 हजार की अंगूठी ले गए

35 रुपए का बाम खरीदकर 50 हजार की अंगूठी ले गए

ग्वालियर। ग्राहक बनकर आए ठग मेडिकल स्टोर संचालक के हाथ से कीमती नग की अंगूठी उतारकर चंपत हो गए। पता चलते ही वह उनके पीछे भागा, लेकिन वह गलियों में ओझल हो गए, फिर वह थाने पहुंचा पुलिस को पूरी घटना बताई। लेकिन पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया।
किला गेट से हजीरा जाने वाले रास्ते में गल्ला मंडी में रामकुमार अग्रवाल की सरोज मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि वह दोपहर को दुकान पर बैठे हुए थे, तभी दो लोग दुकान पर आए। उनमें से एक ने बाम मांगा। बाम लेने के बाद 50 का नोट दिया। इस पर 35 रुपए काटकर 15 उन्हें लौटा दिए। तभी उसने उनका हाथ पकड़ लिया। वह एक अंगुली में पुखराज नग की दूसरी में पन्नी जड़ी अंगूठी पहने हुए था। ग्राहक ने झटके से दोनों अंगूठी उतार लीं। उसने अंगूठी वापस ले ली, इस पर उसका साथी बोला गुरूजी है, सारी चिंता दूर कर देंगे। दोबारा फिर हाथ पकडकऱ अंगूठी उतार ली। वह अंगुठी वापस लेता उससे पहले जेब से 50 का नोट निकाला और अंगूठी उसमें लपेटकर गल्ले में रख दी, लेकिन उसने गल्ले से नोट निकाला और अंगूठी निकाल फिर अंगुलियों मे पहन ली। लेकिन तीसरी बार फिर उसने हाथ पकडकऱ अंगूठी उतार ली। रामकुमार का कहना है इस बार अंगूठी लेकर वह भाग निकले। वह भी उनके पीछे चिल्लाता हुआ भागा। लेकिन वह गलियों में घुसकर आंखों से ओझल हो गए।

कुर्ता-पजामा पहने हुए था
रामकुमार का कहना है अंगूठी उतारने वाला करीब 6 फीट का है। वह कुर्ता पाजामा पहने हुए था। उसकी हल्की दाढ़ी है। जबकि उसका साथी पेंट शर्ट में था। करीब 30 साल उसे दुकान चलाते हुए हो गए। उसने कभी इन दोनों को नहीं देखा। वह तो ग्राहक समझ रहा था।

कैमरे में दोनों की तलाश
मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है। रामकुमार का कहना है कुछ दिन में कैमरे लगने वाले थे। लेकिन इससे पहले यह वारदात हो गई। पड़ोस में एक दुकान पर कैमरे लगे हुए है। अंगूठी लेकर भागे दोनों के फोटो उसमें नजर आए है। पुलिस फुटेज निकालकर उनकी तलाश कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो