पिछले कई दिनों से कोरोना बढ़ने के बाद से ही स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया विभाग की टीम को चेकपोस्ट के साथ स्मार्ट सिटी के कामकाज में लगा दिया था। इसके चलते अभी तक मलेरिया विभाग की टीम का क्षेत्रों में अता पता तक नहीं है। जबकि शहर के कई क्षेत्रों में धीरे-धीरे डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसी महीने छह दिनों में ही तीन डेंगू के मरीज आ चुके हैं। मलेरिया विभाग के 34 में से 28 कर्मचारी अभी कोरोना की ड्यूटी में लगे हुए है।
यह भी पढ़ेंः लगने वाला बिजली का जोर का झटका, टैरिफ बढ़ने की तैयारी में सरकार
भिंड रोड का बुरा हाल
शहर में सबसे ज्यादा भिण्ड रोड़ का हाल बुरा है। पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में सबसे कई ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। इसमें डीडी नगर, कुंज विहार, आदित्यपुरम, शताब्दीपुरम, पिंओ पार्क क्षेत्र शामिल हैं। मलेरिया अधिकारी, डॉ. नीलम सक्सेना ने बताया कि कर्मचारियों से सर्वे कराया जाएगा। मलेरिया विभाग के कर्मचारी अभी कोरोना की ड्यूटी में लगे हुए हैं। अब कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है, जिससे क्षेत्रों में सर्वे कराया जाएगा।