scriptAfter Delhi gwalior air pollution increase rapidly AIQ crossed 263 even before Diwali | दिल्ली के बाद अब एमपी के इस शहर की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले ही AIQ पहुंचा 263 के पार | Patrika News

दिल्ली के बाद अब एमपी के इस शहर की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले ही AIQ पहुंचा 263 के पार

locationग्वालियरPublished: Nov 08, 2023 03:01:18 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

ग्वालियर शहर की हवा तेजी से हो रही जहरीली। त्योहारी सीजन में बिगड़ती फिजा ने बढ़ाई चिंता।

Gwalior air pollution
दिल्ली के बाद अब एमपी के इस शहर की हवा हुई जहरीली, दिवाली से पहले ही AIQ पहुंचा 263 के पार

देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश के भी एक शहर की फिजा में दिवाली से पहले जहरीली हवा बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं सूबे के ग्वालियर शहर की, जहां इन दिनों हवा सांस लेने लायक नहीं बच पा रही है। शहर में उठता धुआं और धूल का गुबार अब हवा को तेजी से जहरीला बना रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 263 पर पहुंच गया है। ऐसे में परिवहन विभाग की टीम और ट्रैफिक विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतर आया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.