ग्वालियरPublished: Nov 08, 2023 03:01:18 pm
Faiz Mubarak
ग्वालियर शहर की हवा तेजी से हो रही जहरीली। त्योहारी सीजन में बिगड़ती फिजा ने बढ़ाई चिंता।
देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश के भी एक शहर की फिजा में दिवाली से पहले जहरीली हवा बढ़ रही है। हम बात कर रहे हैं सूबे के ग्वालियर शहर की, जहां इन दिनों हवा सांस लेने लायक नहीं बच पा रही है। शहर में उठता धुआं और धूल का गुबार अब हवा को तेजी से जहरीला बना रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 263 पर पहुंच गया है। ऐसे में परिवहन विभाग की टीम और ट्रैफिक विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतर आया है।