रिमझिम बारिश के बाद सुरों से महकी शाम
ग्वालियरPublished: Jul 11, 2023 11:14:00 pm
- टाउन हॉल में हुआ संगीत साधक व गीतकार उद्धव कुमार एवं गोपी कुमार कौशल स्मृति संगीत एवं सम्मान उत्सव एहसास का आयोजन


रिमझिम बारिश के बाद सुरों से महकी शाम
ग्वालियर. शास्त्रीय एवं सुगम संगीत के प्रति समर्पित रंगभूमि कला एवं संगीत संस्थान की ओर से मंगलवार की शाम महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल में संगीत साधक व गीतकार उद्धव कुमार एवं गोपी कुमार कौशल स्मृति संगीत एवं सम्मान उत्सव एहसास (अनप्लग्ड) का आयोजन किया गया। शहर में हुई बारिश के बाद इस खूबसूरत सुरीली शाम में आए कलाकारों ने एक से बढक़र गीत और गजलों की प्रस्तुति दी, जिन्हें सुनकर दर्शक झूमते देखे गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्मार्ट सिटी सीइओ नीतू माथुर थीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर दतिया रुपेश उपाध्याय और स्वामी रामसेवक दास मौजूद थे। कार्यक्रम का सूत्र संचालन अशोक आनंद ने किया।