धार में वार्डवार मतदान के रुझान आने के बाद दोनों पार्टी कर रही जीत का दावा
ग्वालियरPublished: Jan 22, 2023 01:17:53 am
निकाय चुनाव : पिछले चुनाव से 1.8 प्रतिशत कम मतदान, शहर में 63.05 प्रतिशत हुआ था मतदान, दोनों पार्टी के जिलाध्यक्षों की प्रतिष्ठा दांव पर


धार में वार्डवार मतदान के रुझान आने के बाद दोनों पार्टी कर रही जीत का दावा
धार. नगर सरकार के लिए मतदान होने के बाद अब 23 जनवरी को आने वाले परिणाम पर सबकी नजर बनी हुई है। वार्डवार मतदान के रूझान आने के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों की पार्टी अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है।