कोरोना के कारण घट गए थे दिन
कोरोना के कारण अभी तक कैंप कुछ समय तक ऑनलाइन हुए। फिर 3 दिन, 5 दिन व 7 दिन के कंडक्ट कराए गए। कोविड के बाद यह पहला मौका है जब पूरे 10 दिन के कैंप होंगे।
कोरोना के कारण अभी तक कैंप कुछ समय तक ऑनलाइन हुए। फिर 3 दिन, 5 दिन व 7 दिन के कंडक्ट कराए गए। कोविड के बाद यह पहला मौका है जब पूरे 10 दिन के कैंप होंगे।
अब शिप मॉडलिंग 6 दिन में पूरी करेंगे कैडेट्स
एनसीसी नेवल यूनिट में थोड़ा बदलाव हुआ है। कोरोना के पहले हर कैंप में कैडेट्स को शिप मॉडलिंग के लिए 9 दिन का समय होता था, जिसे घटाकर अब 6 दिन कर दिया गया है। इससे अदर एक्टिविटी के लिए कैडेट्स को समय मिल सकेगा। थ्री एमपी नेवल यूनिट के लेफ्टिनेंट सुयश कुमार बताते हैं कि हमारा कैंप जुलाई के फस्र्ट वीक में लगेगा।
एनसीसी नेवल यूनिट में थोड़ा बदलाव हुआ है। कोरोना के पहले हर कैंप में कैडेट्स को शिप मॉडलिंग के लिए 9 दिन का समय होता था, जिसे घटाकर अब 6 दिन कर दिया गया है। इससे अदर एक्टिविटी के लिए कैडेट्स को समय मिल सकेगा। थ्री एमपी नेवल यूनिट के लेफ्टिनेंट सुयश कुमार बताते हैं कि हमारा कैंप जुलाई के फस्र्ट वीक में लगेगा।
नए सेशन की शुरुआत में पहला कैंप आज से एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर में लगेगा। थ्री एमपी गल्र्स बटालियन की ओर से आयोजित कैंप में ग्वालियर और टेकनपुर के 24 कॉलेज की गल्र्स भाग लेंगी। इनकी संख्या लगभग 325 रहेगी। बटालियन के सूबेदार मेजर ओम प्रकाश खोजा ने बताया कि गल्र्स कैडेट्स को आर्मी से रिलेटेड सारी जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रैक्टिकल क्लासेस भी लगेंगी।
आर्मी कैंप में एक्टिविटी- पीटी, योगा, मॉक ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग एवं थ्योरी व अवेयरनेस क्लासेस। नेवल कैंप में एक्टिविटी- शिप मॉडलिंग, फायरिंग, सेमा फोर, रिगिंग, बोट पुलिंग, परेड के अलावा थ्योरी क्लास एवं अवेयरनेस क्लासेस।