ग्वालियर

एजी ग्वालियर, अहमदाबाद, मुंबई और राजकोट सेमीफाइनल में

कार्यालय प्रधान महालेखाकार की ओर से भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग की पश्चिम द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को रूप सिंह स्टेडियम में किया गया।

ग्वालियरFeb 13, 2019 / 07:54 pm

Harish kushwah

sports

ग्वालियर. कार्यालय प्रधान महालेखाकार की ओर से भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग की पश्चिम द्वितीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को रूप सिंह स्टेडियम में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच एजी ग्वालियर और एजी जयपुर के बीच खेला गया। इसमें एजी ग्वालियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। एजी ग्वालियर की ओर से एस भट्टाचार्य ने शानदार 125 रन की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उनके लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयपुर की टीम 171 रन ही बना सकी।
मैन ऑफ द मैच बने वंदित

दूसरा मैच एलएनआइपीई मैदान में एजी अहमदाबाद एवं एजी रायपुर के बीच खेला गया। एजी अहमदाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाते हुए रायपुर को 204 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में एजी रायपुर की टीम ने कुल 177 रन बनाकर आलआउट हो गई। एजी अहमदाबाद के वंदित जयवरझानी ने कुल 5 विकेट लेते हुए प्रतियोगता की पहली हैट्रिक अपने नाम की। उन्हें मैने ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार तीसरा मैच एजी मुंबई तथा एजी नागपुर के बीच खेला गया। इसमें एजी मुंबई ने जीत हासिल की। चौथा मैच एजी राजकोट और एजी भोपाल के बीच हुआ। इसमें एजी राजकोट विनर रहा।
आज के मैच

प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 9.30 बजे से कैटन रूपसिंह स्टेडियम में एजी ग्वालियर और एजी राजकोट के बीच होगा। दूसरा मैच सुबह 9.30 बजे से एलएनआइपीई में एजी अहमदाबाद और एजी मुंबई के बीच होगा।
 

ये भी पढ़ें

 

प्रदेश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में 5.30 घंटे प्रदर्शन,डीआर और परीक्षा नियंत्रक के दरवाजे पर पोती स्याही

 

फिल्म सोन चिडिय़ा की रिलीज पर मंडराया खतरा, रोक की मांग करने वालों ने कही ये बड़ी बात
 

मौत ने एक बार बख्श दिया था लेकिन दूसरी बार नहीं दिया बचने का मौका, हुई दर्दनाक मौत

 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.