ग्वालियरPublished: Oct 12, 2022 07:36:34 pm
Harsh Dubey
ग्वालियर के अलावा रायपुर के तीन, भोपाल से दो को आया मेल
ग्वालियर. राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए अब गहमा-गहमी तेज हो गई है। इस पद के लिए ग्वालियर सहित देश भर के कई राज्यों से लोगों ने अपनी रुचि दिखाई है। इसके लिए देश भर के लगभग 75 से ज्यादा कृषि वैज्ञानिकों ने आवेदन भेजे हैं। लेकिन इनमें से अब सिर्फ 15 ही आवेदनों पर विचार किया गया है। इन सभी 15 लोगों को भोपाल राजभवन से मेल आ गया है। सभी को 15 अक्टूबर को राजभवन में बुलाया गया है। यहां पर यह लोग अपना प्रजेंटेशन देंगे। सूत्रों की मानें तो इसी महीने विश्वविद्यालय को नया कुलपति मिल जाएगा। इसको लेकर इन दिनों विश्वविद्यालय में खलबली मची हुई है। हर वैज्ञानिक इन दिनों नया कुलपति कौन होगा। इसके बारे में ही चर्चा कर रहा है।