scriptएयर कनेक्टिविटी की उड़ान : 10 रूट पर अब सीधी फ्लाइट, औसतन 350 पैसेंजर हर रोज कर रहे सफर | Air connectivity flight: Now direct flights on 10 routes, on an averag | Patrika News

एयर कनेक्टिविटी की उड़ान : 10 रूट पर अब सीधी फ्लाइट, औसतन 350 पैसेंजर हर रोज कर रहे सफर

locationग्वालियरPublished: Sep 19, 2021 10:22:22 am

Submitted by:

Narendra Kuiya

– बड़े शहरों तक सीधी उड़ान के मामले में ग्वालियर अब प्रदेश में दूसरे नंबर पर- भोपाल को भी पीछे छोड़ा, जल्द ही 10 नए शहरों से जुडऩे की तैयारी

एयर कनेक्टिविटी की उड़ान : 10 रूट पर अब सीधी फ्लाइट, औसतन 350 पैसेंजर हर रोज कर रहे सफर

एयर कनेक्टिविटी की उड़ान : 10 रूट पर अब सीधी फ्लाइट, औसतन 350 पैसेंजर हर रोज कर रहे सफर

ग्वालियर. बड़े शहरों तक सीधी एयर कनेक्टिविटी के मामले में ग्वालियर अब प्रदेश में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है। पिछले कुछ समय में ही इंदौर के बाद ग्वालियर दूसरे नंबर पर और भोपाल तीसरे नंबर पर आ गया है। आलम यह है कि भोपाल के हवाई यात्री जिन शहरों तक बरसों से सीधी उड़ान की मांग करते रहे हैं वह सभी उड़ानें ग्वालियर से प्रारंभ हो चुकी हैं। वहीं अगले तीन महीनों में ग्वालियर से 10 नए शहर और जुडऩे जा रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी की सुविधा बढऩे से शहर के पर्यटन, उद्योग और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से उड़ान भरने वाली फ्लाइट से हर रोज करीब 350 यात्री सफर कर रहे हैं, फेस्टिव सीजन में इनकी संख्या और भी बढऩेे की संभावना जताई जा रही है।
अभी कहां से कितनी फ्लाइट्स
शहर फ्लाइट्स शहर जुड़े
इंदौर 28 18
ग्वालियर 10 10
भोपाल 11 06
जबलपुर 08 05

साल भर में कहां कितने यात्री
शहर जुलाई-21 जुलाई-20 जुलाई-19
ग्वालियर 6,366 1,795 12,819
इंदौर 90,164 24,564 2,29,224
भोपाल 48,068 14,438 1,16,438
जबलपुर 16,954 5,947 28,557
(नोट – सभी आंकड़े एएआइ के मुताबिक)
इन शहरों से सीधे जुड़ चुका ग्वालियर
ग्वालियर से उडऩे वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट से जयपुर, बैंगलुरु, मुंबई, जम्मू, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता और इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के साथ इंदौर शहर जुड़ चुके हैं।
40 लाख लोगों के लिए कैचमेंट एरिया बना ग्वालियर
भोपाल का कैचमेंट एरिया केवल भोपाल के लिए ही है। वहीं इंदौर के आसपास के इंदौर, देवास, नागदा आदि शहरों के लोग इंदौर पहुंच जाते हैं। वहीं ग्वालियर के कैचमेंट एरिया में धौलपुर, आगरा, दतिया, झांसी, शिवपुरी, मुरैना, इटावा, भिंड के पैसेंजर भी आते हैं। यानी इन जगहों के करीब 30 से 40 लाख लोगों के लिए ग्वालियर के नजदीक होने से एयरपोर्ट कैचमेंट एरिया बन गया है।
फेस्टिव सीजन में दोनों फ्लाइट फुल रहेंगी
हमने ग्वालियर से दिल्ली और इंदौर के लिए एक सितंबर से फ्लाइट सेवा शुरू की थी। इसका काफी अच्छा रिस्पांस है। कई बार तो फ्लाइट पूरी फुल जा रही है, इसेे देखते हुए लगता है कि फेस्टिव सीजन में दोनों फ्लाइट फुल रहेंगी। फिल्म प्रोडक्शन, टूरिज्म और इंडस्ट्री से जुड़े लोग अधिक ट्रैवल कर रहे हैं।
– अरविंद सिंह राठौड़, असिस्टेंट मैनेजर सेल्स ग्वालियर-इंदौर, इंडिगो
पुन: वैभव प्राप्त करेगा ग्वालियर
ग्वालियर से एयर कनेक्विटी से जुडऩा औद्योगिक विकास, सामाजिक विकास और शहर के विकास के लिए बहुत अच्छा कदम है। इसी तरह से यदि आगे भी हमें फ्लाइट सुविधा मिलती रही तो ग्वालियर अपना पुराना वैभव पुन: प्राप्त कर लेगा।
– आशीष वैश्य, चेयरमेन, सीआइआइ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो