ग्वालियरPublished: May 26, 2023 09:12:53 pm
Shailendra Sharma
बलवा मॉकड्रिल के दौरान हादसा..सिपाही के कंधे पर फटा आंसू गैस का गोला...
ग्वालियर. एमपी गजब है सबसे अजब है..जी हां ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है। जहां पुलिस की बलवा ड्रिल में शुक्रवार को हादसा हो गया। रिहसर्ल में स्मोक टीयर का सेल (आंसू गैस का ग्रेनेड) एक सिपाही के कंधे पर जाकर फट गया। जिससे ग्रेनेट के टुकड़े सिपाही के गर्दन में धंस गए। जख्मी हालत में सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।