scriptएक्टिीविटी के साथ गेम्स खेलकर किया एजॉय | Ajoy done by playing games with activity | Patrika News

एक्टिीविटी के साथ गेम्स खेलकर किया एजॉय

locationग्वालियरPublished: Nov 13, 2019 01:08:26 am

Submitted by:

Avdhesh Shrivastava

लायंस क्लब ग्वालियर शाइन की ओर से दिवाली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया गया।

activity

एक्टिीविटी के साथ गेम्स खेलकर किया एजॉय,एक्टिीविटी के साथ गेम्स खेलकर किया एजॉय

ग्वालियर. लायंस क्लब ग्वालियर शाइन की ओर से दिवाली मिलन समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक ठाकुर एवं गेस्ट ऑफ ऑनर वीडीजी-2 सुनील गोयल, रीजन चेयरपर्सन नरेश गोयल, जोन चेयरपर्सन नलिनी सरस्वत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष संगीता जादौन द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर मेंबर्स को कई गेम्स खिलाए गए, जिसमें शुभ लाभ, चूडिय़ों का गेम्स, हाउजी के अलावा डिफरेंट एक्टिविटी शामिल हुईं। प्रोग्राम में क्लब मेंटोर राका पाठक, सचिव सतविंदर, कोषाध्यक्ष प्रीति पाल, नीतू अग्रवाल, ऋ तु अग्रवाल, सरिता चोहान आदि मेंबर्स उपस्थित रहे।
50 टीचर्स को किया सम्मानित: भारत विकास परिषद तानसेन शाखा की ओर से सहयोग गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूल्स के 50 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवराज वर्मा, अतिरिक्त संभाग आयुक्त आबकारी एवं विशिष्ट अतिथि अरविंद सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा लोक संचालक संभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एसबी शर्मा, राष्ट्रीय अतिरिक्त महामंत्री ने की। कार्यक्रम का संचालन अभय गर्ग ने किया। आभार सचिव जयजीव मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में अमित भार्गव, महावीर गुप्ता, अनिल शर्मा, रामकिशोर गुप्ता, अर्चना मिश्रा, अंजू भार्गव, अंजू जैन, निधि गर्ग, ज्योति चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो