script

यहां बना है बारिश का सिस्टम, 48 घंटे में होगी झमाझम बारिश

locationग्वालियरPublished: Sep 01, 2019 01:31:49 pm

Submitted by:

monu sahu

औसत कोटे से 45 एमएम कम हुई अगस्त में बारिश फिर भी बारिश की उम्मीद

alert heavy rain in chambal sambhag at 48 hours

यहां बना है बारिश का सिस्टम, 48 घंटे में होगी झमाझम बारिश

ग्वालियर। अगस्त के महीने में कई दिन तक बादलों का डेरा रहा, लेकिन बारिश ज्यादा नहीं हो सकी। इसके चलते औसत बारिश के कोटे से भी इस बार पिछडऩा पड़ा है। शहर में 31 अगस्त तक औसत बारिश 619.5 एमएम होना चाहिए थी, लेकिन इस बार औसत बारिश का आंकड़ा 574.0 एमएम पर ही टिक कर रह गया।
यह भी पढ़ें
सिंधिया को हराने वाले केपी के खिलाफ सडक़ों पर उतरे लोग, महिलाएं बोली सांसद सीखें नारी का सम्मान

हालात यह हो गए कि पिछले तीन चार दिनों से सुबह से शाम तक कई बार बादल छाए रहे, लेकिन बारिश कुछ देर होकर ही बंद हो गई। इसके चलते उमस और गर्मी का असर देखने को मिला। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.0 औरर न्यूनतम 25.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें

ज्वॉइनिंग का आवेदन लेकर पहुंचे शिक्षक से कलेक्टर ने लिखवाई स्पेलिंग, शिक्षक बोला- मैं तो हिंदी का टीचर हूं

अगस्त के इन दिनों हुई अच्छी बारिश

यह भी पढ़ें

अधिकारी की पत्नी ने पहले झाड़ा रौब फिर बोलीं किसने रोकी है गाड़ी



पांच साल में ऐसा रहा अगस्त महीना

यह भी पढ़ें

डिलीवरी के बाद प्रसूता के पेट में छोड़ दिया कपड़ा, वीडियो देख कांप जाएगी आपकी रूह



सक्रिय है सिस्टम
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि सिस्टम अभी बना हुआ है। इसके चलते तीन चार दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। ग्वालियर व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश की उम्मीद बनी हुई है।
यह भी पढ़ें

यहां नामी कम्पनियों की होती थी नकली पैकिंग, फैक्ट्री पर छापा होते ही मची भगदड़



आधा घंटे में 8.8 एमएम
शनिवार को सुबह से शाम तक उमस और काफी गर्मी का मौसम बना रहा। इसके चलते शाम 4.50 से 5.20 बजे तक आधा घंटा में 8.8 एमएम बारिश हुई। इसके चलते सुबह से उमस से लोगों को शाम को कुछ राहत मिली है। इससे मौसम भी बदला है।

ट्रेंडिंग वीडियो