ग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 04:29:36 pm
Subodh Tripathi
पिछले वर्ष व्यापारियों को प्रति दुकान 5500 रुपए में आवंटित की गई थी, लेकिन इस वर्ष एक हजार रुपए बढ़ाकर आवंटन राशि 6500 रुपए कर दी गई है।
बड़वाह. दीपावली पर लगने वाले पटाखा बाजार में नगर पालिका परिसर के बजाय शासकीय कॉलेज के मैदान में लगेगा। स्थान चयन के बाद दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार शाम को नगर पालिका सभाग्रह में हुई। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटाखा दुकानों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के बजाय ड्रॉ पद्धति से किया गया। पिछले वर्ष व्यापारियों को प्रति दुकान 5500 रुपए में आवंटित की गई थी, लेकिन इस वर्ष एक हजार रुपए बढ़ाकर आवंटन राशि 6500 रुपए कर दी गई है। इस वर्ष 32 दुकानदारों से दो लाख 8 हजार रुपए का राजस्व नपा को प्राप्त हुआ है। शाम करीब 6 बजे सभी दुकानदारों ने एक-एक करके 6500 रुपए की राशि नगर पालिका में जमा की। लॉटरी सिस्टम द्वारा दुकानें व्यापारियों को आवंटित की गई।