scriptAllotment of cracker shops through lottery system | लॉटरी सिस्टम से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन | Patrika News

लॉटरी सिस्टम से हुआ पटाखा दुकानों का आवंटन

locationग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 04:29:36 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

पिछले वर्ष व्यापारियों को प्रति दुकान 5500 रुपए में आवंटित की गई थी, लेकिन इस वर्ष एक हजार रुपए बढ़ाकर आवंटन राशि 6500 रुपए कर दी गई है।

lotri_1.jpg

बड़वाह. दीपावली पर लगने वाले पटाखा बाजार में नगर पालिका परिसर के बजाय शासकीय कॉलेज के मैदान में लगेगा। स्थान चयन के बाद दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार शाम को नगर पालिका सभाग्रह में हुई। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी पटाखा दुकानों का आवंटन नीलामी प्रक्रिया के बजाय ड्रॉ पद्धति से किया गया। पिछले वर्ष व्यापारियों को प्रति दुकान 5500 रुपए में आवंटित की गई थी, लेकिन इस वर्ष एक हजार रुपए बढ़ाकर आवंटन राशि 6500 रुपए कर दी गई है। इस वर्ष 32 दुकानदारों से दो लाख 8 हजार रुपए का राजस्व नपा को प्राप्त हुआ है। शाम करीब 6 बजे सभी दुकानदारों ने एक-एक करके 6500 रुपए की राशि नगर पालिका में जमा की। लॉटरी सिस्टम द्वारा दुकानें व्यापारियों को आवंटित की गई।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.