scriptAlong with four big cities of the state, dengue is highest in Gwalior | प्रदेश के चार बड़े शहरों के साथ अंचल में सबसे ज्यादा डेंगू ग्वालियर में | Patrika News

प्रदेश के चार बड़े शहरों के साथ अंचल में सबसे ज्यादा डेंगू ग्वालियर में

locationग्वालियरPublished: Nov 02, 2023 10:58:10 pm

Submitted by:

Neeraj Chaturvedi

दतिया में 39, शिवपुरी में 45

प्रदेश के चार बड़े शहरों के साथ अंचल में सबसे ज्यादा डेंगू ग्वालियर में
प्रदेश के चार बड़े शहरों के साथ अंचल में सबसे ज्यादा डेंगू ग्वालियर में
ग्वालियर. प्रदेश में डेंगू का डंक लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। प्रदेश के चारों बड़े शहरों के साथ अंचल में सबसे ज्यादा ग्वालियर में ही डेंगू के मरीज बढ़ रहे है। हालात यह है कि तेजी से फेल रहे डेंगू ने चिंता बढ़ा दी है। चार बड़े शहरों में सबसे ज्यादा डेंगू से मौत जबलपुर में पांच हो चुकी है। वहीं ग्वालियर में दो और भोपाल में दो मौत हुई है। लेकिन दोनों ही मामले स्वास्थ्य विभाग ने अपने यहां न गिनकर एक सीहोर और दूसरी जांच एलिसा टेस्ट की मानकर नहीं गिनी गई।
31 दिन में सबसे ज्यादा 468 पीडि़त
डेंगू ने सबसे ज्यादा अक्टूबर के महीने में लोगों को बीमार किया है। हालात यह है कि 31 दिनों में 468 लोगों को डेंगू हुआ है। इसमें लगभग 200 के आसपास बच्चे शामिल है। डेंगू में इस बार अच्छी बात यह है कि इसके शिकार लोग घर पर ही अधिकांश ठीक हो रहे है।
चार शहरों की स्थिति
- ग्वालियर- 782
- भोपाल- 605
- इंदौर - 382
- जबलपुर- 95
-----
अंचल की स्थिति
- मुरैना- 350
- शिवपुरी- 45
- दतिया- 39
- श्योपुर- 58
- भिण्ड- 60
इनका कहना है
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी है। लेकिन इस बार डेंगू की जांचे भी काफी हुई है। जब जांचे ज्यादा होगी तो डेंगू के मरीज भी तेजी से बढ़ते है।
डॉ. विनोद दोनेरिया, मलेरिया अधिकारी
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.