scriptगायिकी के साथ बागवानी का भी शौक सदस्यों को, ग्रुप में शेयर किए फोटो | Along with singing, the members are also fond of gardening, photos sha | Patrika News

गायिकी के साथ बागवानी का भी शौक सदस्यों को, ग्रुप में शेयर किए फोटो

locationग्वालियरPublished: Jun 19, 2021 11:49:47 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

गायक कलाकार मित्र समूह का कार्यक्रम

गायिकी के साथ बागवानी का भी शौक सदस्यों को, ग्रुप में शेयर किए फोटो

गायिकी के साथ बागवानी का भी शौक सदस्यों को, ग्रुप में शेयर किए फोटो

ग्वालियर.
गायक कलाकार मित्र समूह की ओर से सदस्यों को अपने-अपने इंट्रेस्ट के अनुसार कार्य करने का टॉस्क दिया गया। सभी ने बड़े एंजॉय के साथ इसे पूरा किया और फोटो ग्रुप में शेयर किए। इनमें से सबसे अधिक मेंबर्स ने बागवानी में इंट्रेस्ट दिखाया। साथ ही जूम मीटिंग में अपनी-अपनी विशेषताएं भी बताईं। यह टॉस्क ग्रुप एडमिन सुरेश घोड़के की ओर से सभी सदस्यों को दिया गया था।

टेरेस पर डवलप किया गार्डन
केक स्पेशलिस्ट पूजा नीरज जैन ने बताया कि मैंने अपने घर की छत पर गार्डन डवलप किया है, जिनके साथ समय बिताती हूं। गायिकी और वाद्य यंत्र बजाने में निपुण चिकित्सक नीतू प्रसाद अपने गार्डन का खुद ध्यान रखती हैं। बिल्डर रमेश श्रीवास्तव बागवानी का विशेष शौक है। आर्मी वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्य दीपा श्रीवास्तव को पौधों के साथ समय गुजरना अच्छा लगता है। पुलिस आरक्षक राजेन्द्र परिहार रोजाना शाम को जरूरतमंद लोगों को खाना खिलाते हैं और बागवानी का भी शौक रखते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो