ग्वालियर

मेले में गूंजे सदा बहार गीत

संस्कार मंजरी ने व्यापार मेला रंगमंच पर देशभक्ति व सदाबाजार गीतों से फनकारों ने श्रोताओं की आंखें नम कर दी।

ग्वालियरJan 28, 2020 / 07:14 pm

Avdhesh Shrivastava

मेले में गूंजे सदा बहार गीत

ग्वालियर. संस्कार मंजरी ने व्यापार मेला रंगमंच पर देशभक्ति व सदाबाजार गीतों से फनकारों ने श्रोताओं की आंखें नम कर दी। गीतों को सिलसिला सत्यम् शिवम् सुंदरम् से शुरू हुआ। उसके बाद ऐ मेरे वतन के लोगों… की प्रस्तुति देकर श्रोताओं की आंखें नाम कर दीं। अभिलाषा ने इतनी शक्ति हमें देना दाता…., गौरव ने मेरा रंग दे बसंती चोला…, महिमा ने ये समां, समां है ये प्यार का…, अनुष्का ने जीना, जीना…., ऋचा वर्मा ने जब कोई बात बिगड़ जाए…., वैष्णवी ने ए मेरे प्यारे वतन…. की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं रमन शिक्षा समिति ने अंदाज-ए-शाम का आयोजन किया।
कार्यक्रम केआरंभ में मेला संचालक शील खत्री व मेहबूब भाई चेनवाले, संस्कार मंजरी की नीलम जगदीश गुप्ता, वीणा जोशी, राधाकिशन खेतान, अमित चितवन आदि ने मां सरस्वती की अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया। इस अवसर पर साधना गोरे, ज्योति गुप्ता आदि उपस्थित रहे। संचालन अभिनंदन शर्मा व साक्षी कुलश्रेष्ठ ने किया।
इसी कड़ी में दूसरा कार्यक्रम रमन शिक्षा समिति की ओर से अंदाज-ए-शाम रहा। गणेश वंदना के बाद ऋषिकांत व अमर ने संदेशे आते हैं…, नीलम व अमर ने चुरा लिया है तुमने जो दिल को…., अजय चौधरी ने हर किसी को नहीं मिलता यहां प्यार…, शिवराज पाठक ने मेरे मेहबूब कयामत होगी…, पंकज ने रूप तेरा मस्ताना…, नीलम व अमर ने बाजीगर ओ बाजीगर…., शुभम बहादुर ने अपने करम की कर अदाएं…. की प्रस्तुतियां देकर संगीत रसिकों को झूमने पर विवश कर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.