ग्वालियर

यहां भक्तों की मर्जी पर चलते हैं महादेव, जिस ओर भक्त चाहें वहीं मुड़ जाता है शिवलिंग, वीडियो में देखें चमत्कार

आपको सावन में हम ऐसे अनूठे शिव मंदिर से रूबरू कराने जा रहे है, जहां महादेव अपने भक्तों की मर्जी से चलते हैं

ग्वालियरAug 12, 2019 / 02:38 pm

monu sahu

यहां भक्तों की मर्जी पर चलते हैं महादेव, जिस ओर भक्त चाहें वहीं मुड़ जाता है शिवलिंग, वीडियो में देखें चमत्कार

ग्वालियर। आज सावन का चौथा सोमवार है और अंचल के सभी मंदिरों में शिवभक्तों की भीड़ लगी हुई है। इस मौके पर हम आपको प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के श्योपुर के ऐसे अनूठे शिवमंदिर से रूबरू कराने जा रहे है, जहां महादेव अपने भक्तों की मर्जी से चलते हैं। जहां शिवजी के भक्त चाहते हैं शिवलिंग की जलहरी वहीं घूम जाती है।
इसे भी पढ़ें : विजय पाने की थी ऊमरेश्वर की स्थापना फिर जमीन में निकला खजाना

भक्तों की मर्जी से घूम जाता है शिवलिंग
शिवलिंग की जलहरी सामान्यत उत्तर की ओर रखी जाती है। कुछ विशेष मंदिरों में जलहरी दक्षिण दिशा की ओर हो जाती है। लेकिल श्योपुर में एक ऐसा अनूठा शिवमंदिर है। जहां शिवलिंग को भक्त अपनी सहूलियत से घुमाकर किसी भी दिशा में उनका मुख ले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : 125 साल बाद हरियाली अमावस्या पर बना ऐसा संयोग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

300 साल पुराना है ये शिवलिंग

इसे भी पढ़ें : पीएम मोदी दे रहे हैं एक लाख का लोन फिर 60 महिलाओं से की ठगी, सच्चाई सामने आते ही उड़े होश

लाल पत्थर से बना है शिवलिंग
शिवलिंग लाल पत्थर का बना हुआ है। यह दो भाग में विभाजित है। एक पिंडी और दूसरा जलहरी।
यह शिवलिंग नीचे एक आकार में बनी पत्थर की धुरी पर टिका हुआ है। अपनी धुरी पर यह शिवलिंग चारों तरफ घूम जाता है।
मंदिर में आने वाले भक्त शिवलिंग को अपनी सुविधानुसार घुमाकर पूजा कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें : नौकरानी को देख गाड़ी रोकी तो मालकिन रह गईं सन्न, देखी ऐसी चीज कि भागे-भागे पहुंची घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.