थानों पर आएगी एंबुलेंस, परखेगी जवानों की सेहत
ग्वालियरPublished: Mar 16, 2023 02:28:17 am
ऑन स्पॉट होगा ब्लड प्रेशर और शुगर का चैकअप


थानों पर आएगी एंबुलेंस, परखेगी जवानों की सेहत
ग्वालियर। पुलिस की सेहत अब नियमित चैक होगी, इसके लिए पुलिसकर्मियों को न तो डाक्टर की क्लीनिक पर इंतजार करना पडेगा और फीस देना होगी। बल्कि पुलिस की एंबुलेंस डाक्टर और तकनीशियन की टीम को हेल्थ चैकअप के थानों पर ले जाएगी। ऑन स्पॉट पता चलेगा फोर्स में किस जवान को इलाज की जरूरत है। प्रदेश में अनूठा प्रयोग बुधवार को ग्वालियर में शुरू हुआ। पहले दिन एसएसपी दफ्तर और पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिसकर्मियों का हैल्थ चैकअप हुआ।