scriptनहीं रूक रही बिजली चोरी, कंपनी ने 12 हीटर जब्त कर चार लगाया बिजली चोरी का केस | Amendment of 38 consumer bills, given three new connections | Patrika News

नहीं रूक रही बिजली चोरी, कंपनी ने 12 हीटर जब्त कर चार लगाया बिजली चोरी का केस

locationग्वालियरPublished: Feb 27, 2020 11:12:08 am

Submitted by:

Rahul rai

इन बिलों में आकलित खपत लगी थी। इसके बाद बिल की राशि जमा कराई गई। शिविर में 1 लाख 35 हजार रुपए जमा हुए

38 उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन, तीन नए कनेक्शन दिए

38 उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन, तीन नए कनेक्शन दिए

ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने वार्ड-1 के किशन बाग में बिजली बिल समस्या निवारण शिविर लगाया, जिसमें 38 उपभोक्ताओं के बिलों में संशोधन किया गया। इन बिलों में आकलित खपत लगी थी। इसके बाद बिल की राशि जमा कराई गई। शिविर में 1 लाख 35 हजार रुपए जमा हुए। तीन उपभोक्ताओं को तत्काल नए कनेक्शन दिए गए।

वार्ड-1 के उपभोक्ता बिल में संशोधन के लिए शिविर लगाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए वह जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बिजली अफसरों से मुलाकात कर चुके थे। इस क्षेत्र के लोग बिल अधिक आने से परेशान हैं। मीटर रीडर गलत रीडिंग दर्ज करते हैं, जिससे आकलित खपत लगाई जाती है। कई उपभोक्ताओं का कहना था कि उनका मीटर तेज चलता है, जितनी खपत नहीं है उससे अधिक बिल आता है।

ऐसे बिलों में संशोधन कराने के लिए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ने भी मांग की थी, जिस पर बिजली कंपनी ने शिविर लगाया। शिविर में क्षेत्रीय लोगों ने 15 नए बिजली कनेक्शन दिए जाने के लिए आवेदन दिए थे।

12 हीटर जब्त, चार पर बिजली चोरी का केस दर्ज
इधर गुदड़ी मोहल्ला, लोहामंडी क्षेत्र में बिजली कंपनी की महिला कर्मचारियों की टीम सर्चिंग पर निकली, जिसने घरों में पहुंचकर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। 4 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया। 12 घरों में हीटर जलते हुए मिले जिन्हें जब्त किया गया। इसके अलावा 2 लाख तीन हजार रुपए का बकाया बिजली बिल वसूला।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो