ग्वालियरPublished: Oct 16, 2022 11:18:53 am
shailendra tiwari
सिंधिया महल यानि जयविलास पैलेस में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डेढ़ घंटे का समय बिताएंगे। ग्वालियर में शाह राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारम्भ करेंगे, वहीं महल में डॉक्युमेंट गैलरी का अवलोकन करेंगे।
ग्वालियर। आज रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। आपको बता दें कि वह पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं। यहां दौरे की तैयारियों की निगरानी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संभाली हुई है। वे मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम की समीक्षा कर अपडेट देख रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं। शाह यहां राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शुभारम्भ करेंगे।