scriptसिंधिया के घर में शाह देंगे जीत का मंत्र, युवाओं से करेंगे मुलाकात | amit shah in gwalior today in yuva sammelan | Patrika News

सिंधिया के घर में शाह देंगे जीत का मंत्र, युवाओं से करेंगे मुलाकात

locationग्वालियरPublished: Oct 09, 2018 08:41:04 am

Submitted by:

Gaurav Sen

सिंधिया के घर में शाह देंगे जीत का मंत्र, युवाओं से करेंगे मुलाकात
 

amit shah in gwalior

सिंधिया के घर में शाह देंगे जीत का मंत्र, युवाओं से करेंगे मुलाकात

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित मैरिज गार्डन मेंं हो रहे भाजयुमो के युवा सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शामिल होंगे। वे शाम पौने पांच बजे ग्वालियर आएंगे, यहां से 6 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर और 6.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 7.30 बजे मेला ग्राउंड पहुंचकर युवा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आयोजन की तैयारी को लेकर सोमवार की शाम को बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आयोजन के लिए पूरी ताकत लगाकर सफलता दिलाएंगे। यह सम्मेलन युवाओं की परीक्षा है।

कांग्रेस ने जताई आशंका: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा, भीड़ और लाउडस्पीकर का शोर न पड़ जाए नवजातों पर भारी

9 अक्टूबर की शाम को वे युवाओं से बात करेंगे। इस दौरान बूथ लेवल तक की जानकारी मांग सकते हैं। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव अनिल जैन, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री मायासिंह, संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय, संभागीय सह प्रभारी राजेश सोलंकी, जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा भी मौजूद थे। अमित शाह दिल्ली से सुबह 10.15 बजे उड़ान भरेंगे और 11 बजे ग्वालियर आने के बाद सीधे शिवपुरी जाएंगे यहां से 1.20 बजे गुना भी जाएंगे यहां कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे इसके बाद शाम शहर में आएंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के बड़े नेता मौजूद होंगे। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और मध्यप्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी आज यहां मौजूद होंगे। प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद ये उनका पहला दौरा है।

यह भी पढ़ें

सिंधिया के सहारे सिंधिया का किला ध्वस्त करने में जुटी भाजपा, आज ज्योतिरादित्य के गढ़ में शाह

 

34 विधान सभा सीट हैं: ग्वालियर-चंबल संभाग में 34 विधान सभा सीट हैं। 2013 में हुए विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने 22 सीटें जीती थीं। वहीं, इस क्षेत्र में 4 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं। 6 अक्टूबर को भी अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आए थे। तब वह इंदौर, झाबुआ, जाबरा और उज्जैन गए थे। शाह के दौरे में कोई कमी नहीं हो इसलिए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने खुद कमान संभाल रखी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो