scriptप्रसूता की मौत से गुस्साए परिजन | Angry relatives over the death of the maternity | Patrika News

प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजन

locationग्वालियरPublished: Sep 15, 2021 11:41:48 pm

Submitted by:

Vikash Tripathi

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजन

प्रसूता की मौत से गुस्साए परिजन

भिण्ड. पिता की मौत पर अंतिम दर्शन के लिए पीहर आई गर्भवती महिला को 14 सितंबर की रात करीब 10 बजे प्रसव पीड़ा होने पर अटेर के प्रसूतिगृह ले जाया गया जहां उसके परिजनों से पांच हजार रुपए की मांग की गई। अंतत: 2000 रुपए लेने के उपरांत भर्ती कर लिया गया। 15 सितंबर की सुबह उसने बेटी को जन्म दिया। प्रसव उपरांत महिला की हालत बिगडऩे पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पहुंचने से पूर्व उसकी मौत हो गई। अव्यवस्था से गुस्साए परिजनों ने अटेर की संबंधित नर्सों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जच्चा का शव जिला अस्पताल के बाहर रखकर लश्कर रोड पर जाम लगा दिया। जानकारी के अनुसार 14 सितंबर की रात 8 बजे 24 वर्षीय गर्भवती रीना पत्नी अजय वाल्मीक निवासी रामपुर बिठौली जिला आगरा यूपी अटेर कस्बे में अपने 70 वर्षीय पिता सूरतराम वाल्मीक के देहांत पर अंतिम दर्शन के लिए पति को साथ लेकर आई थी। पीहर पहुंचने पर रात करीब 10 बजे उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऐसे में परिजन उसे अटेर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। रीना की चाची रामकली व सुशीला ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रसूतिगृह में तैनात एएनएम ओमबती के अलावा अन्य दो नर्सों ने प्रसव कराने के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की। ऐसे में उन्हें प्रसव पीडि़त रीना के पिता की मौत का हवाला देते हुए महज 2000 रुपए दे दिए। तदुपरांत रीना को भर्ती कर लिया गया। 15 सितंबर की सुबह 7 बजे रीना ने बेटी को जन्म दिया। उसके करीब आधा घंटे बाद रीना की हालत बिगडऩे लगी। ऐसे में अटेर अस्पताल की नर्सों ने ये कहते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया कि रीना का हीमोग्लोबिन कम है। जिला अस्पताल पहुंचने पर रीना ने दम तोड़ दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो