scriptन समय पर खुलता अस्पताल, न ही टाइम पर आते हैं डॉक्टर | animal hospital, doctors, treatment, gwalior news, gwalior news in hin | Patrika News

न समय पर खुलता अस्पताल, न ही टाइम पर आते हैं डॉक्टर

locationग्वालियरPublished: Apr 25, 2019 08:21:22 pm

पशु अस्पताल में प्रतिदिन ही करीब दो दर्जन से अधिक पशु मालिक पशुओं का उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं का आलम होने के कारण पशुओं का उपचार नहीं हो पा रहा है

hospital

न समय पर खुलता अस्पताल, न ही टाइम पर आते हैं डॉक्टर

ग्वालियर. पुरानी छावनी क्षेत्र में पशुओं के उपचार के लिए अस्पताल खोला गया है। क्षेत्र में अस्पताल के भवन साथ-साथ पर्याप्त स्टाफ भी मौजूद है लेकिन फिर भी अस्पताल कभी भी समय पर नहीं खुलता। चिकित्सक भी मनमानी के अनुसार ही अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में घायल और बीमार पशुओं का उपचार कराए जाने के लिए क्षेत्र के व बाहर से आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है।
फंड की समस्या नहीं
पशु अस्पताल में प्रतिदिन ही करीब दो दर्जन से अधिक पशु मालिक पशुओं का उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं का आलम होने के कारण पशुओं का उपचार नहीं हो पा रहा है, जबकि शासन द्वारा पशुओं का उपचार कराए जाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है और समय-समय पर पशु अस्पतालों में फंड भी पहुंचाया जा रहा है। इसके बावजूद भी अस्पतालों में पशुओं का उपचार नियमित नहीं हो पा रहा है। पशु अस्पताल में लोग पशुओं का उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन अस्पताल में चिकित्सक समय पर नहीं मिलते हैं और न ही स्टाफ मौके पर मिलता है। वहीं कई बार तो अस्पताल खुलता ही नहीं है। ऐसे में पशुओं का उपचार कराने के लिए पशु मालिकों को परेशान होना पड़ता है। वहीं कभी अस्पताल खुला भी मिलता है तो चिकित्सक नदारद रहते हैं। ऐसे में पशुओं का उपचार कराए जाने के दौरान पशु मालिकों को परेशान होना पड़ता है।

ट्रेंडिंग वीडियो