नवंबर से पहले यहां जीत चाहती है कांग्रेस! दोनों दलों ने कस ली कमर
ग्वालियरPublished: Mar 18, 2023 04:37:12 pm
- जीत के लिए दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी दलों ने कमर कस ली है
ग्वालियर में विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़े चुनाव का आगाज होने जा रहा हैं, जिसमें जीत के लिए दोनों मुख्य प्रतिद्वंदी दलों ने कमर कस ली है। दरअसल अप्रैल में मुरार छावनी बोर्ड (ग्वालियर) के चुनाव होने हैं। ज्ञात हो कि छाबनी बोर्ड में सात वार्ड हैं और वहीं वर्तमान में यहां भाजपा का कब्जा है। वहीं इस संबंध में कमलनाथ ने स्थानीय नेताओं को साफ बता दिया है कि छाबनी बोर्ड पर कब्जे के साथ कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले जीत का खाता खोले।