scriptजीडीए के साथ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया | Another case of fraud with GDA came to light | Patrika News

जीडीए के साथ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया

locationग्वालियरPublished: Dec 06, 2019 01:00:03 am

Submitted by:

Rahul rai

समिति के अध्यक्ष ने जीडीए को समर्पित भूमि को किसी और को बेच दिया। इस पर जीडीए ने समिति के अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

जीडीए के साथ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया

जीडीए के साथ धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया

ग्वालियर। ग्वालियर विकास प्राधिकरण की शताब्दीपुरम में 5 बीघा जमीन गलत तरीके से बेचने का मामला सामने आने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को तीन बीघा जमीन का एक और मामला उजागर हुआ है। यह मामला श्यामा गृह निर्माण समिति से जुड़ा है। समिति के अध्यक्ष ने जीडीए को समर्पित भूमि को किसी और को बेच दिया। इस पर जीडीए ने समिति के अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।
गत दिवस जीडीए ने एक मामले में पुलिस से शिकायत की थी, अब दूसरा मामला भी शताब्दीपुरम का है। यहां 2005 में श्यामा गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष सुमेर सिंह के साथ जीडीए ने 3 बीघा जमीन का अनुबंध किया था। जिसके तहत 20 प्रतिशत विकसित भूखंड समिति को आवंटित किए जाने थे, जो जीडीए ने आवंटित कर दिए।
जीडीए के अनुसार अध्यक्ष सुमेर सिंह ने यह भूखंड तो बेच दिए, साथ ही बाकी की जमीन भी अरुण कुमार शर्मा को बेच दी। अब जीडीए ने अध्यक्ष सुमेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पुलिस से शिकायत की है।
समिति के अध्यक्ष ने धोखाधड़ी कर भूमि बेची है। मामला सामने आने के बाद पुलिस से शिकायत की है।
वीरेन्द्र कुमार सिंह, सीईओ जीडीए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो