मनमानी...ठेकेदार सड़क पर वाहन खड़े कराकर कर रहे अवैध वसूली
ग्वालियरPublished: Feb 20, 2023 05:46:30 pm
शहर में पार्किंग ठेकेदार मनमानी कर महाराज बाड़ा, गोलंबर, छत्रीमंडी, चिडिय़ाघर व चौपाटी के पास धड़ल्ले से सड़क पर वाहनों को खड़ा कराकर अवैध वसूली कर रहे...


मनमानी...ठेकेदार सड़क पर वाहन खड़े कराकर कर रहे अवैध वसूली
ग्वालियर. शहर में पार्किंग ठेकेदार मनमानी कर महाराज बाड़ा, गोलंबर, छत्रीमंडी, चिडिय़ाघर व चौपाटी के पास धड़ल्ले से सड़क पर वाहनों को खड़ा कराकर अवैध वसूली कर रहे हैं। पार्किंग ठेकेदार की ओर से निगम द्वारा तय की गई पट्टी को छोड़कर सड़क व गोलंबर के आसपास वाहनों को खडा कराकर उनसे अवैध वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं फायर ब्रिगेड के सामने खाली पड़ी जगह व टाउन हॉल पर निगम अमले की ओर से धडल्ले से फुटपाथ संचालन कराकर अवैध वसूली की जा रही है। इसके चलते आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन वाहनों को हटाने के लिए निगम व यातायात का अमला कार्रवाई करने से बचता है। जबकि सड़कों पर कारें खड़ी होने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया, नरेंद्र ङ्क्षसह तोमर व सांसद विवेक नारायण शेजवलकर नाराजगी जताते हुए निगम आयुक्त व प्रशासन को निर्देश दे चुके हैं, उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।