scriptArmed with weapons, the miscreants created havoc in the village in the | जमीन के विवाद में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर गांव में मचाया उत्पात | Patrika News

जमीन के विवाद में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर गांव में मचाया उत्पात

locationग्वालियरPublished: Jun 09, 2023 01:17:58 am

Submitted by:

rishi jaiswal

इस दौरान उसके अन्य साथी राकेश के हाथ में धारदार फालिए से वार किया

जमीन के विवाद में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर गांव में मचाया उत्पात
जमीन के विवाद में बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर गांव में मचाया उत्पात
मनावर. बुधवार की शाम को निकटस्थ ग्राम निगरनी में मकान की जमीन एवं पुराने विवाद के चलते बदमाशों ने धारदार घातक हथियारों से लैस होकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने बीच-बचाव करने आए लोगों एवं महिलाओं के साथ मारपीटकर उन्हें चोट पहुंचाई।
पुलिस में दर्ज करार्ई रिपोर्ट में गोङ्क्षवद परिहार ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सोमा बंजारा अपने तीन अन्य साथी राकेश बंजारा, महेश बंजारा, सावन बंजारा के साथ उनके घर के सामने आया और अभद्रता करने लगा तथा पुत्र द्वारा मना करने पर इन लोगों ने पुत्र जितेन पर लोहे की संबल दे मारी। इस दौरान उसके अन्य साथी राकेश के हाथ में धारदार फालिए से वार किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.