जोधपुर

एटीएम का क्लोन बना उड़ाते थे लोगों के रुपए

एटीएम का क्लोन बनाकर नकली एटीएम से लोगों के खातों से रुपए निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना सहित उसके एक अन्य साथी को बिलाड़ा पुलिस पाली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार लेकर आई।

जोधपुरApr 21, 2017 / 12:27 am

pawan pareek

Arrested two accused

 एटीएम का क्लोन बनाकर नकली एटीएम से लोगों के खातों से रुपए निकालने वाले अन्तराष्ट्रीय गिरोह के सरगना सहित उसके एक अन्य साथी को बिलाड़ा पुलिस पाली से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार लेकर आई। दोनों आरोपियों को यहांं वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश ललित पुरोहित के समक्ष पेश कर पूछताछ एवं उपकरणों की बरामदगी के लिए रिमांड मांगा गया। इस पर न्यायाधीश ने आरोपियों को 24 अप्रेल तक रिमांड पर भेज दिया।

थानाधिकारी घेवरसिंह गुसाईवाल के अनुसार इस गिरोह के मुख्य सरगना नाइजीरियन रेवाजू बाबालोला पुत्र अरोली बाबालोला व एक अन्य साथी जितेन्द्र सोनी निवासी महामंदिर दूसरी पोल हाल मुम्बई को बिलाड़ा लाकर उनसे पूछताछ की गई। 
पूछताछ के दौरान दोनों ने बिलाड़ा, पाली और जोधपुर के लोगों के खाते से पैसे उड़ाना स्वीकार किया।

यूूं करते है ठगी

जोधपुर निवासी जितेन्द्रसोनी जो कि विभिन्न गांवों कस्बों के एटीएम कक्ष के बाहर खड़ा रहता है तथा ऐसे शख्स की तलाश में रहता है, जिसे अपने एटीएम से मशीन से पैसा निकालना नहीं आता। 
उसकी सहायता करने के नाम पर जितेन्द्र उस व्यक्ति का एटीएम कार्ड लेकर उससे उसके पिन नम्बर पूछकर रुपए निकालकर देता और वह व्यक्ति रुपए की गिनती में व्यस्त रहता, तब तक जितेन्द्र अपने पॉकेट से मशीन निकालकर कार्ड की कॉपी कर अपने नाइजीरियन दोस्त रेवाजू बाबालोला के पास भेजता, नाइजीरियन एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार करता और ये लोग एटीएम से रुपए उड़ा लेते।
आरोपियों का जाल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर

गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने वाली इन्स्पेक्टर लीला चौधरी बताती है कि जितेन्द्र और रेवाजू बाबालोला राष्ट्रीय एवं अन्र्तराष्ट्रीय पर साइबर क्राइम जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। 
इनका एक बड़ा गिरोह कार्यरत है जिसका यह नाइजीरियन मुख्य सरगना है। गिरोह के सदस्य एटीएम स्केन कर उसका क्लोन बना एटीएम से या ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करने व ऑनलाइन खरीदी में पारंगत है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.