scriptहुनर का डेमो देकर ग्वालियराइट्स को कर रहे अट्रैक्ट | Attracting Gwaliorites by giving a demo of skill | Patrika News

हुनर का डेमो देकर ग्वालियराइट्स को कर रहे अट्रैक्ट

locationग्वालियरPublished: Feb 16, 2020 12:02:13 am

Submitted by:

Harish kushwah

अक्सर लोगों के जेहन में ये सवाल बना रहता है कि शिल्पियों द्वारा तैयार किए गए आयटम्स कैसे तैयार होते होंगे। एक आयटम को रेडी करने में कितना समय लगता होगा। क्या-क्या चीजें यूज होती होंगी। अब इन सभी सवालों के जवाब आपको गांधी शिल्प बाजार स्थित काशीदाकारी शिल्प बाजार में मिलेंगे।

हुनर का डेमो देकर ग्वालियराइट्स को कर रहे अट्रैक्ट

हुनर का डेमो देकर ग्वालियराइट्स को कर रहे अट्रैक्ट

ग्वालियर. अक्सर लोगों के जेहन में ये सवाल बना रहता है कि शिल्पियों द्वारा तैयार किए गए आयटम्स कैसे तैयार होते होंगे। एक आयटम को रेडी करने में कितना समय लगता होगा। क्या-क्या चीजें यूज होती होंगी। अब इन सभी सवालों के जवाब आपको गांधी शिल्प बाजार स्थित काशीदाकारी शिल्प बाजार में मिलेंगे। क्योंकि यहां शनिवार से डेमो भी शुरू किया गया। देशभर से आए शिल्पी अब अपने आयटम्स को सेल करने के साथ ही डेमो भी दे रहे हैं। साथ ही कस्टमर्स की क्वेरीज भी सॉल्व कर रहे हैं। यह मेला अखिल भारतीय दस्तकार समिति की ओर से लगाया जा रहा है।
समिति के अध्यक्ष इकबाल खान ने बताया कि इस दिन कई शिल्पियों ने प्रदर्शन किया। इनमें रूमा शाक्य ने चर्म शिल्प दिखाया। वहीं कहकशा खान द्वारा ब्लॉक प्रिंट, साहिदा परवीन द्वारा जूट शिल्प, शोभा यादव द्वारा कशीदाकारी, नीलम चावला द्वारा काशीदाकारी, अमर सिंह द्वारा पेपर खिलौना का डे्रमोस्ट्रेशन दिया। इस दिन काफी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे। उल्लेखनीय है कि इस एग्जीबिशन में देशभर के 22 राज्यों से शिल्पी शिरकत कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो