अवेयरनेस प्रोग्राम से रोकेंगे कन्या भ्रूण हत्या
सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, फिरभी अभी लोग कन्या भ्रूण हत्या कर रहे हैं। उनका साथ चंद डॉक्टर्स भी जांच करके दे रहे हैं। एेसे लोगों को हमें अवेयर करना है

ग्वालियर. सरकार ने कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं, फिरभी अभी लोग कन्या भ्रूण हत्या कर रहे हैं। उनका साथ चंद डॉक्टर्स भी जांच करके दे रहे हैं। एेसे लोगों को हमें अवेयर करना है। यह जागरुकता केवल शहर तक ही सीमित नहीं रखनी। इसे गांव तक भी लेकर जाना है। इसके लिए हमारी नई टीम काम करेगी। यह बात नवीन अध्यक्ष गिर्राज शर्मा ने शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कही। यह कार्यक्रम जेसीआई ग्वालियर एक्सीलेंसी की ओर से शनिवार को सिटी सेंटर स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमिला वाजपेयी एवं विशिष्ट अतिथि जोन प्रेसीडेंट गुलनाज जावेद, नेशनल डायरेक्टर अंजली बत्रा, नोम को-ऑर्डिनेटर कविता सोनी उपस्थित रहीं। इन्होंने ली शपथ : कार्यक्रम में ओथ ऑफीसर मनोज चौरसिया ने नई टीम को शपथ दिलाई। इनमें अध्यक्ष गिर्राज शर्मा, सेक्रेट्री रामगोपाल चौधरी, कोषाध्यक्ष विजय पाठक, उपाध्यक्ष उत्तम चौधरी, राजेश बोहरी, राजू त्रिपाठी, विकल्प राठौर शामिल रहे। वहीं सीनियर एडवाइजर सुरेन्द्र शर्मा और सहयोगी योगेश शर्मा, प्रशांत शर्मा, मोहन सोनू, जुगल किशोर मौजूद रहे।
सभी अध्यक्ष एकजुट होकर करें काम
ग्वालियर. रोटरी क्लब ग्वालियर की ओर से शनिवार को एक निजी होटल में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भिवाड़ी राजस्थान से आए आगामी प्रान्तपाल हरीश गौड़ ने रोटरी की भावी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सभी अध्यक्ष को ऐसा काम करना चाहिए, जिसका लाभ समाज को लंबे समय तक मिलता रहे। हमें एकजुट होकर संयुक्त रूप से बड़े कार्य भी करने होंगे। मीटिंग की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष छविराम सिंह धाकड़ ने की। आभार संस्था के सचिव मयूर गर्ग ने की।
प्रतिनिधियों का किया वेलकम
ग्वालियर. जेसीआई ग्वालियर आदर्श की ओर से चाइना से भारत भ्रमण पर आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। वह थाटीपुर में होने वाले योग सत्र का हिस्सा बनेंगे। इनमें येन-येन, खानली, लूसी एंव अजय नोतिया का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। इसके साथ ही योग प्रशिक्षक अजय नोतिया, योगेन्द्र सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेशनल डायरेक्टर अंजली बत्रा एवं विशिष्ट अतिथि नीलेश बिंदल, भारती राजोरिया, संस्था अध्यक्ष विजेता सिंह, सचिव विवेक, नीलम सोलंकी आदि मेबर्स रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज