बाल भवन में लगने वाले शिविर सहित शहर के 26 जनमित्र, 25 जेडओ ऑफिस और 5 लोकसेवा केन्द्रों पर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक कार्ड बनाए जाएंगे। निगमायुक्त किशोर कान्याल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से कार्ड बनवाकर आम के जन को पांच लाख रुपए तक का सुरक्षा कवच प्रत्येक परिवार को दिया गया है। इस अभियान की जानकारी शहर के सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार के अभियान भी चलाया जाएगा।
यह दस्तावेज अनिवार्य
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए समग्र आईडी, आधारकार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा।
- परिवार के प्रत्येक सदस्य के अलग-अलग कार्ड बनाए जाएंगे।
-आधार कार्ड के साथ-साथ ड्रायविंग लायसेंस, जन्म प्रमाण- पत्र या फिर कोई अन्य
-फोटोयुक्त शासकीय परिचय पत्र भी मान्य होगा।
जानिए क्या होता है आयुष्मान कार्ड
लोगों को फ्री में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat Card) की शुरुआत की थी. सितंबर 2018 में इस स्कीम को शुरू किया गया था. इस योजना के तहत हर कार्डधारक को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है.यह कार्ड उन लोगों को मिलता है, जो इसके लिए योग्य होते हैं. इसको आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं. आयुष्मान भारत कार्ड पर कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं. नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।