scriptBaharon flowers, my love has come... | बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है... | Patrika News

बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...

locationग्वालियरPublished: Jan 15, 2022 11:52:12 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

शिल्प बाजार में ‘रफी की यादें’ कार्यक्रम

बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...
बहारों फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है...
ग्वालियर.

शिल्प बाजार में ‘रफी की यादें’ कार्यक्रम

मेला परिसर स्थित शिल्प बाजार में शुक्रवार को ‘रफी की यादें’ कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेविका अंजली बत्रा व विजेता सिंह चौहान उपस्थित रहीं। अध्यक्षता मेला प्रभारी डीसी तिवारी ने की। कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की शहर के सिंगर संजय धूपर ने अपनी टीम के साथ रफी साहब के गीत गुनगुनाकर। उन्होंने शुरुआत आने से उसके आए बहार... से की। तत्पश्चात एक के बाद एक गीत चलते रहे और लोग आनंद उठाते रहे। उल्लेखनीय है कि शिल्प बाजार में स्पेशल हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है, जिसका समापन रफी के गीतों के साथ हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.