script

जेएएच में मरीजों के लिए चलेंगे बैटरी चलित ऑटो

locationग्वालियरPublished: Nov 01, 2019 01:41:20 am

जेएएच में मरीजों के लिए बैटरी चलित ऑटो चलने से उनको बहुत राहत मिलेगी। इन आटो मरीजों के स्ट्रैचर भी लगा हुआ है।

जेएएच में मरीजों के लिए चलेंगे बैटरी चलित ऑटो

जेएएच में मरीजों के लिए चलेंगे बैटरी चलित ऑटो

ग्वालियर. जेएएच कैंपस में जल्द 10 बैटरी चलित ऑटो रिक्शा चलेंगे, जो मरीजों के लिए नि:शुल्क रहेंगे। इनसे मरीज जेएएच कैंपस में एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग तक आसानी से जा सकेंगे। इनमें स्टे्रचर भी लगा होगा, जिससे जो मरीज पैदल नहीं चल सकते हैं वह उसमें लेटकर जा सकेंगे।
मरीजों की सुविधा के लिए यह बैटरी चलित ऑटो रिक्शा विधायक निधि से खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और विधायक प्रवीण पाठक ने देने की घोषणा की है। इनसे मरीजों को काफी मदद मिलेगी। अभी एक विभाग से दूसरे विभाग तक जाने में मरीजों को काफी परेशानी होती है।
कैंपस में नहीं जा सकेंगे ऑटो

अभी तक मरीज ऑटो से जेएएच कैंपस के अदंर पहुंच जाते हैं, अगर किसी बिल्डिंग में डॉक्टर नहीं मिलते हैं तो दूसरी बिल्डिंग तक पहुंचने के लिए ऑटो चालक काफी पैसे लेते हैं। नई व्यवस्था लागू होने पर कैंपस में ऑटो पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ऑटो जेएएच के मुख्य द्वार तक ही जा सकेंगे। जेएएच कैंपस में कोई ऑटो नजर नहीं आए, इसके लिए जल्द अभियान चलाया जाएगा।
एक-डेढ़ महीने में आ जाएंगे वाहन
– जेएएच कैंपस में 10 बैटरी चलित ऑटो रिक्शा देने की घोषणा मंत्री और विधायक ने की है। एक से डेढ़ महीने में यह वाहन आ जाएंगे।
डॉ.अशोक मिश्रा, जेएएच अधीक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो