किसी तरह तीनों जान बचाकर निकले। पुलिस की पिटाई करने में दो लोगों को पहचान लिया है। लेकिन वह पकड़े नहीं गए हैं। पिछले 6 महीने इस डायल 100 के स्टाफ की तीसरी बार पिटाई हुई है।
डायल चालक धर्मेन्द्र तोमर निवासी शिवाजीनगर ने बताया गुरूवार, शुक्रवार रात 12:55 बजे भोपाल से प्वाइंट मिला प्याऊ वाली गली में भूपेन्द्र जाटव के यहां तेज आवाज में डीजे बज रहा है। उसे बंद कराओ। रात को डायल 100 गाडी में हवलदार गिरीश पाल और सिपाही जितेन्द्र गुर्जर की भी डयूटी थी।
मैसेज मिलने पर वहां पहुंचे। भूपेन्द्र के यहां बर्थडे का कार्यक्रम चल रहा था, कुछ युवक डांस कर रहे थे। उन लोगों से कहा डीजे बंद करो। लेकिन कार्यक्रम में मौजूद लोग राजी नहीं हुए। बल्कि तीन चार लडक़े अकड कर बोले तू कौन होता है, डीजे बंद कराने वाला। पैसा खर्च कर डीजे लाए हैं। इन लोगों को समझाया डीजे बजाने का टाइम तय है। उसके बाद नहीं डीजे नहीं बजा सकते।
हावी हो गए रंगबाज पीटा, सिर फोडा
धर्मेन्द्र ने बताया डीजे बंद करने की नसीहत दी तो राहुल और भूपेन्द्र के अलावा उनका एक साथी हावी हो गया। उनके सिर में सरिया मारा, हवलदार और सिपाही ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा। गाडी में लगा एमडीटी तोड दिया। किसी तरह वहां से बचकर भागे तो तीनों ने पीछा कर भागते समय भी पीटा। धमकी दी इस बार जिंदा छोड रहे हैं, अगली बार गलती मत दोहराना
तीसरी बार हमला
गेंडेवाली सडक़ डायल 100 पर इससे पहले नई सडक़ पर नशेडी ने हमला किया था। गाडी पर पथराव कर तोड दिया था। उसके बाद रामकुई पर नशा करने वालों को टोकने पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था।
भाजपा नेता का बेटा शामिल
पुलिस को पीटने का पता चलने पर गश्त में मौजूद पुलिस पार्टियां भी प्याऊ वाली गली में पहुंच गई। लेकिन हमला करने वाले भाग गए थे। इनमें भाजपा नेता का बेटा भी शामिल बताया गया है।
इनका कहना है
डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर हमला करने में दो लोगों की पहचान हुई तीसरा आरोपी अज्ञात है। आरोपियों पर धारा शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवकों से मारपीट, गहरा घाव, तोडफोड, गालियां देना सहित धमकी देने का केस दर्ज किया है।
विजय भदौरिया सीएसपी इंदरगंज सर्किल
हावी हो गए रंगबाज पीटा, सिर फोडा
धर्मेन्द्र ने बताया डीजे बंद करने की नसीहत दी तो राहुल और भूपेन्द्र के अलावा उनका एक साथी हावी हो गया। उनके सिर में सरिया मारा, हवलदार और सिपाही ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीटा। गाडी में लगा एमडीटी तोड दिया। किसी तरह वहां से बचकर भागे तो तीनों ने पीछा कर भागते समय भी पीटा। धमकी दी इस बार जिंदा छोड रहे हैं, अगली बार गलती मत दोहराना
तीसरी बार हमला
गेंडेवाली सडक़ डायल 100 पर इससे पहले नई सडक़ पर नशेडी ने हमला किया था। गाडी पर पथराव कर तोड दिया था। उसके बाद रामकुई पर नशा करने वालों को टोकने पर पुलिस पार्टी पर हमला किया था।
भाजपा नेता का बेटा शामिल
पुलिस को पीटने का पता चलने पर गश्त में मौजूद पुलिस पार्टियां भी प्याऊ वाली गली में पहुंच गई। लेकिन हमला करने वाले भाग गए थे। इनमें भाजपा नेता का बेटा भी शामिल बताया गया है।
इनका कहना है
डीजे बंद कराने पहुंची पुलिस पर हमला करने में दो लोगों की पहचान हुई तीसरा आरोपी अज्ञात है। आरोपियों पर धारा शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवकों से मारपीट, गहरा घाव, तोडफोड, गालियां देना सहित धमकी देने का केस दर्ज किया है।
विजय भदौरिया सीएसपी इंदरगंज सर्किल