अच्छे नागरिक बन निभाएं जिम्मेदारी
एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कम्पू में कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जा रहा है।

ग्वालियर. आप एनसीसी ज्वॉइन कर चुके हैं। यानि अब आपकी जिम्मेदारी देश के प्रति बढ़ गई है। अब आपके भी कुछ सामाजिक दायित्व हैं, जिनका निर्वहन आपको करना होगा। इसके साथ ही देशसेवा में भी अपना योगदान देना होगा। आप अपने कर्तव्य का पालन करें। अन्य नागरिकों की हिफ ाजत करें। भविष्य में आपको जिस प्रकार का दायित्व सौंपा गया है, उसे खुशी, लगन, निष्ठा व समर्पित भाव से करें। यह बात कैंप कमांडेंट कर्नल राजबीर सिंह ने कम्बाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के दौरान कही। यह कैंप एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कम्पू में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें ग्वालियर चंबल संभाग से ५०० एनसीसी कैडेट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह बघेल, यूके तिवारी, कामनी चौहान, मंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।
... ताकि योग्य नागरिक बन सकें : कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी भाईचारे, समता और साहचर्य का पालन करें। प्रशिक्षण शिविर में जो भी एक्टिविटी आपको कराई जाएं, उसमें बड़े उत्साह, जुनून व जोस के साथ भाग लेना चाहिए। स्वच्छता विषय पर अवेयर करते हुए कहा कि हम सभी अपनी यह आदत बना लें कि हम गंदगी नहीं करेंगे और न ही कूड़ा बाहर फेकेंगे, तो शहर साफ सुथरा हो जाएगा।
अनुशासन सिखाता है कैंप : हर व्यक्ति को यह वाक्य अपनाना होगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी कर्तव्य, प्रतिबद्धता, समर्पण, अनुशासन, एवं नैतिक मूल्यों की भावना के साथ देश के युवाओं को अपने समग्र विकास के लिए अवसर प्रदान करता है। ताकि वे योग्य नायक एवं उपयोगी नागरिक बन सकें।
अब पाइए अपने शहर ( Gwalior News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज