ये हैं झंडों के दाम यहां बने तिरंगे झंडे दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात आदि प्रदेशों में जाते हैं। आइएसआइ प्रमाणित छह बॉय चार फुट के झंडे की कीमत दो हजार रुपए, दो बॉय तीन फुट के 750 रुपए, तीन बॉय साढ़े चार फुट के झंडे 1500 रुपए और नॉन आइएसआइ प्रमाणित झंडे बारह बाय अठारह फुट का झंडा 200 रुपए और अठारह बाय सत्ताइस इंची 280 रुपए का है।
पौनी के कारण कम बन पाए झंडे तिरंगा बनाने में लगने वाली पौनी के कारण इस साल तिरंगे झंडों का उत्पादन कम हुआ है। अभी तक 30 लाख रुपए के करीब 8 हजार झंडे भेजे जा चुके हैं। यहां बने आइएसआइ प्रमाणित तिरंगे झंडे देश भर में जाते हैं।
- वासुदेव शर्मा, अध्यक्ष, मध्य भारत खादी संघ