scriptएनसीसी ज्वॉइन करने से पहले तय करने होंगे पैरामीटर्स, दिखानी होगी कैपिसिटी | Before going to NCC, you will have to decide the parameters, capacitie | Patrika News

एनसीसी ज्वॉइन करने से पहले तय करने होंगे पैरामीटर्स, दिखानी होगी कैपिसिटी

locationग्वालियरPublished: Jul 27, 2019 08:20:55 pm

Submitted by:

Harish kushwah

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की ओर से सीनियर डिवीजन के लिए एनरॉलमेंट की शुरुआत अगस्त के फर्स्ट वीक से होने जा रही है। इसके लिए इसी हफ्ते कॉलेज को मुख्यालय आदेश जारी करेगा।

ncc news

ncc news

ग्वालियर. एनसीसी ग्रुप मुख्यालय की ओर से सीनियर डिवीजन के लिए एनरॉलमेंट की शुरुआत अगस्त के फर्स्ट वीक से होने जा रही है। इसके लिए इसी हफ्ते कॉलेज को मुख्यालय आदेश जारी करेगा। इसके बाद कॉलेज के लेफ्टिनेंट स्टूडेंट्स की शारीरिक क्षमता के आधार पर उनकी ज्वॉइनिंग कराएंगे। हालांकि कॉलेजेस में इस समय काउंसलिंग का दौर चल रहा है। गत दिवस ही सेकंड काउंसलिंग की मेरिट लिस्ट जारी हुई है। कॉलेज मैनेजमेंट का कहना है यदि अभी एनरॉलमेंट शुरू किए जाते हैं, तो बहुत से स्टूडेंट्स एनसीसी लेने से वंचित रह जाएंगे। क्योंकि सीएलसी राउंड की शुरुआत 8 अगस्त से होनी है।
अंडर ग्रेजुएट कोर्स के काउंसलिंग प्रभारी की माने तो कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) राउंड की शुरुआत 8 अगस्त से होगी। हालांकि फर्स्ट काउंसलिंग के बाद 60 परसेंट सीट्स फुल हो चुकी हैं। सेकंड काउंसलिंग में 25 परसेंट फुल होने की संभावना है। शेष 15 परसेंट सीट्स के लिए सीएलसी राउंड होगा। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय को 16 अगस्त तक वेट करना चाहिए। इस दौरान उनकी ओर से जारी होने वाला कैलेंडर भी 1 की जगह 16 अगस्त से बनना चाहिए।
10 हजार कैडेट्स की भर्ती के लिए सीट्स

ग्वालियर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के अंतर्गत आर्मी और नेवी की कई बटालिययन व यूनिट हैं। आर्मी में 13 एमपी बटालियन, 15 एमपी बटालियन, 8 एमपी बटालियन, 3 एमपी गर्ल्स बटालियन, 35 एमपी बटालियन शामिल हैं। वहीं नेवी में 3 एमपी नेवल यूनिट हैं। अधिकारियों के अनुसार इन सभी बटालियन में कुल 10 हजार कैडेट्स की भर्ती के लिए सीट्स रहती हैं। हालांकि जूनियर डिवीजन से कई छात्र सीनियर डिवीजन में आते हैं। इससे अधिकतर सीट्स फुल रहती हैं, लेकिन 30 परसेंट सीट्स पर एनरॉलमेंट हर साल होते हैं।
संभाग के कैडेट्स लेंगे भाग

15 एमपी बटालियन द्वारा 10 दिवसीय कैंप की शुरुआत 27 जुलाई से होने जा रही है। इसमें ग्वालियर चंबल संभाग से 500 कैडेट्स पार्टिसिपेट करेंगे। यह कैंप 5 अगस्त तक चलेगा।
दिल्ली में होगा थल सेना कैंप

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में 18 से 27 सितंबर तक थल सेना कैंप का आयोजन होगा। इसके लिए सागर में सभी ग्रुपों का फाइनल सिलेक्शन 9 से 18 अगस्त तक होगा। इसके पूर्व यूनिट वाइज सिलेक्शन होंगे।
इनको मिलेगी प्राथमिकता

कॉलेजेस में एनसीसी कैडेट्स के भर्ती के दौरान आर्मी बटालियन में सूबेदार मेजर (एसएम) व नेवल यूनिट में सीआई (चीफ इंस्पेक्टर) आते हैं। यदि स्टूडेंट्स कल्चरल, स्पोर्ट्स एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करता है। वह मेधावी छात्र है। उसके पास ‘ए’ सर्टिफिकेट है या उसकी हाईट छह फीट है, तो स्टूडेंट्स को वरीयता दी जाती है।
स्कूल लेवल पर किए शुरू

काउंसलिंग लेट होने के कारण कॉलेज में स्टूडेंट्स के एनरॉलमेंट लेट हो चुके हैं। इससे लेट अब नहीं किए जा सकते। इसलिए अगस्त के फर्स्ट वीक तक एनरॉलमेंट की शुरुआत कर दी जाएगी। स्कूल लेवल पर एनरॉलमेंट चालू हैं।
कर्नल जेएस तंवर, 15 एमपी बटालियन, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय

सीएलसी राउंड 8 अगस्त से

कॉलेजेस में एनसीसी की प्रवेश प्रक्रिया सीएलसी राउंड के बाद शुरू की जानी चाहिए। यदि इससे पहले एनरॉलमेंट शुरू किए जाते हैं, तो काफी संख्या में इच्छुक स्टूडेंट्स एनसीसी लेने से वंचित रह जाएंगे। सीएलसी राउंड की शुरुआत 8 अगस्त से होगी।
लेफ्टिनेंट सुयश कुमार, नेवल विंग एनसीसी, साइंस कॉलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो