भूखा बनकर ताला चाबी गैंग ने काम मांगा
ग्वालियरPublished: Feb 09, 2023 02:05:47 am
लॉकर से 6 तोले के गहने चुराए


भूखा बनकर ताला चाबी गैंग ने काम मांगा
ग्वालियर। ताला चाबी गैंग ने फिर सिर उठाया है। दो दिन में गिरोह ने दो जगहों पर ताले ठीक करने वाला बनकर अलमारियों से गहने चुराए हैं। गैंग के दो बदमाश बंसत नगर (मुरार) में लेथ मशीन कारोबारी के घर में ताला ठीक करने के बहाने घुसे।