script

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ विश्वासियों ने चढ़ाया मिस्सा बलिदान

locationग्वालियरPublished: Nov 22, 2020 11:25:05 pm

Submitted by:

Narendra Kuiya

– सेंट पॉल चर्च मुरार में ईसाई समाज ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाया ख्रीस्त राजा का पर्व

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ विश्वासियों ने चढ़ाया मिस्सा बलिदान

कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना के साथ विश्वासियों ने चढ़ाया मिस्सा बलिदान

ग्वालियर. ईसाई समाज ने ख्रीस्त राजा प्रभु यीशु मसीह का त्योहार रविवार को मुरार स्थित सेंट पॉल चर्च में मनाया। कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाए गए इस पर्व में ग्वालियर धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जोसेफ थाईकाट्टिल, पूर्व धर्माध्यक्ष डॉ.जोसफ कैथातारा, फादर लारेंस डिसूजा, फादर मार्टिन जोसफ, फादर पायस एवं पुरोहितगणों ने मिस्सा बलिदान अर्पित किया। इस मौके पर धर्माध्यक्ष जोसेफ थाईकाट्टिल ने कहा कि यीशु इस संसार के राजा हैं और हम सब उन्हें अपने राजा के साथ मुक्तिदाता भी स्वीकार करते हैं। इस वर्ष कोविड-19 के कारण कार्यक्रम को छोटे स्तर पर करना पड़ रहा है। थाईकाट्टिल ने कोरोना मुक्ति के लिए देश व शहर के लिए भी विशेष रूप से प्रार्थना की। कार्यक्रम में सभी विश्वासियों ने मिस्सा बलिदान में भाग लिया और गीत गाया। हर साल ये कार्यक्रम बड़े स्तर पर होता था लेकिन इस बार विभिन्न गिरजाघरों में सभी ने अपने-अपने स्थानों पर और घरों में रहकर ऑनलाइन ही प्रभु यीशु से प्रार्थना की। इस मौके पर दोनों पल्ली परिषद के सदस्यगण राजू फ्रांसिस, एबिल एक्सट्रोस आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में फादर मार्टिन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो